बब्बर शेरों के लिए गुजरात से आग्रह

उत्तर प्रदेश के इटावा में विकसित की जा रही लॉयन सफारी के लिए एशियाई प्रजाति के बब्बर शेर मुहैया कराने की खातिर शासन ने गुजरात सरकार से अनुरोध किया है। गुजरात के जूनागढ़ का गिर राष्ट्रीय उद्यान पूरे एशिया महाद्वीप में शुद्ध एशियाई नस्ल के बब्बर शेरों की एकमात्र रिहायश है।

By Edited By: Publish:Mon, 23 Apr 2012 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2012 03:32 PM (IST)
बब्बर शेरों के लिए गुजरात से आग्रह

लखनऊ [जासं]। उत्तर प्रदेश के इटावा में विकसित की जा रही लॉयन सफारी के लिए एशियाई प्रजाति के बब्बर शेर मुहैया कराने की खातिर शासन ने गुजरात सरकार से अनुरोध किया है। गुजरात के जूनागढ़ का गिर राष्ट्रीय उद्यान पूरे एशिया महाद्वीप में शुद्ध एशियाई नस्ल के बब्बर शेरों की एकमात्र रिहायश है।

गुजरात सरकार से लॉयन सफारी के तहत प्रस्तावित प्रजनन केंद्र के लिए एक शेर और चार शेरनी या दो शेर और पांच शेरनियां उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। लॉयन सफारी को सैद्धांतिक सहमति देते हुए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण [सीजेडए] ने यह शर्त रखी थी कि सफारी के लिए पहले बब्बर शेरों का प्रजनन केंद्र स्थापित किया जाए। इस केंद्र में वयस्क शेरों का प्रजनन कराया जाए। प्रजनन से उत्पन्न शावकों को ही सफारी में छोड़ा जाए, जिससे कि वे यहां की पर्यावरणीय स्थितियों में बचपन से ही खुद को ढाल सकें। सीजेडए की इसी शर्त पर अमल करने के लिए यह कवायद की गई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी