Move to Jagran APP

Patna News: पटना जंक्शन पर युवक के ऊपर से गुजर गई वास्को-डी-गामा ट्रेन, बचाओ-बचाओ का हुआ शोर तो...

बिहार के पटना जंक्शन पर शुक्रवार सुबह 11 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। 11 बजे जब पटना जंक्शन पर वास्को-डी-गामा ट्रेन खड़ी हुई तो एक विक्षिप्त युवक ट्रेन के नीचे घुस गया। थोड़ी देर बाद ट्रेन यार्ड को ओर चल पड़ी तभी सभी की नजर ट्रेन के नीचे घुसे युवक पर पड़ी।

By Jitendra Kumar Edited By: Mohit Tripathi Published: Fri, 24 May 2024 09:42 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 09:42 PM (IST)
पटना जंक्शन पर व्यक्ति के ऊपर से गुजरी वास्को-डी-गामा ट्रेन। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी के पटना जंक्शन पर शुक्रवार को एक अजीबोगरीब घटना घट गई। सुबह 11 बजे पटना जंक्शन पर वास्को-डी-गामा ट्रेन खड़ी हुई तभी एक विक्षिप्त व्यक्ति ट्रेन के नीचे घुस गया। यहां से ट्रेन को यार्ड में जाना था।

थोड़ी देर बाद ट्रेन यार्ड के लिए चल पड़ी तभी तो सभी की नजर ट्रेन के नीचे घुसे व्यक्ति पर पड़ी। ट्रेन के नीचे व्यक्ति को देखकर स्टेशन पर हड़कंप मच गया। लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे परंतु उस दौरान बचना संभव नहीं था।

बाल-बाल बची जान

ट्रेन खुलते ही व्यक्ति सावधान हो गया और अपने को नीचे दबा लिया, इसलिए उसकी जान बच गई। ट्रेन गुजरने के बाद आरपीएफ के जवानों ने उसे रेल पटरी से बाहर निकाला। तब तक कई यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो कई मीडिया चैनलों पर भी काफी देर तक चलता रहा।

क्या बोले रेलवे अधिकारी?

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक अरूण कुमार का कहना है कि वास्को-डी-गामा ट्रेन पटना जंक्शन पर लगने के बाद एक विक्षिप्त व्यक्ति ट्रेन के अन्दर घुस गया। जब तक सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ती तब तक ट्रेन खुल गई। हालांकि व्यक्ति सुरक्षित बच गया, जिसे बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उसे बाहर निकाला।

सख्त की गई स्टेशन की सुरक्षा

मिली जानकारी के मुताबिक, वह एक विक्षिप्त व्यक्ति था, जो अक्सर स्टेशन एवं आसपास के इलाके में घुमता रहता है। घटना के बाद से स्टेशन की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। यात्रियों की समुचित जांच के उपरांत ही स्टेशन पर प्रवेश दिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav: '...बुरी नजर से देखा तो बजा देंगे ईंट से ईंट', लालू यादव की भाजपा को खुली चेतावनी

Bihar Politics: 'मुस्लिम बहुल इलाकों में बुर्के की आड़ में...', ये क्या बोल गए बिहार के पूर्व मंत्री

PM Jivan Bima: जीविका दीदियों को मिलेगा PM जीवन बीमा योजना का लाभ, उपलब्ध कराए गए आवेदन फॉर्म


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.