व्यापारियों को बड़ी राहत, कार्ड स्वाइप मशीन होगी सस्ती

इसके लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में अधिसूचना पेश कर दी है। यह छूट 31 मार्च, 2017 तक लागू रहेगी।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Mon, 28 Nov 2016 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 28 Nov 2016 09:04 PM (IST)
व्यापारियों को बड़ी राहत, कार्ड स्वाइप मशीन होगी सस्ती

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । नोट बंदी के बाद उपजे हालात में कैशलेस लेन देने की उपयोगिता को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। इस कदम के तहत डेबिट व क्रेडिट कार्ड स्वाइप करने वाले मशीन (प्वाइंट ऑफ सेल्स - पीओएस) पर लगाने जाने वाले उत्पाद शुल्क व सेनवट को पूरी तरह से हटा दिया गया है। इससे पीओएस की कीमत में 16.5 फीसद की कमी होगी और ज्यादा से ज्यादा लोग व्यापारी अब इन मशीनों को लगा कर डेबिट व क्रेडिट कार्ड स्वीकार कर सकेंगे। इसके लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में अधिसूचना पेश कर दी है। यह छूट 31 मार्च, 2017 तक लागू रहेगी।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक नोट बंदी के फैसले के बाद देश में काफी तेजी से पीओएस की मांग बढ़ी है। लेकिन इनकी कीमत एक बड़ी बाधा है क्योंकि दुकानदारों को इसे लगवाने के लिए कंपनियों को पैसा देना पड़ता है। अब ये सस्ते हो जाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें लगा सकेंगे। बैंक व वित्तीय संस्थान तेजी से पीओएस दुकानदारों व बिक्रेताओं को उपलब्ध करा सकेंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत को कैशलेस इकोनोमी बनाने के लिए दो करोड़ पीओएस की जरुरत है। अभी सिर्फ 12 लाख पीओएस हैं जो भारत के आकार को देखते हुए काफी कम है। इसका एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण व अ‌र्द्ध शहरी क्षेत्रों में लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी