आधी रात को आया भूकंप, हिल गए दिल्ली और जम्मू-कश्मीर

आधी रात को आए भूकंप ने जम्मू कश्मीर से लेकर राजधानी दिल्ली तक को हिला दिया। हालांकि यह झटके इतने तेज नहीं थे कि बहुत ज्यादा नुकसान कर पाते, लेकिन जम्मू कश्मीर में लोग इन झटकों के चलते नींद से उठकर घर के बाहर निकल भागे।

By Edited By: Publish:Mon, 21 Oct 2013 08:38 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2013 08:42 AM (IST)
आधी रात को आया भूकंप, हिल गए दिल्ली और जम्मू-कश्मीर

नई दिल्ली। आधी रात को आए भूकंप ने जम्मू कश्मीर से लेकर राजधानी दिल्ली तक को हिला दिया। हालांकि यह झटके इतने तेज नहीं थे कि बहुत ज्यादा नुकसान कर पाते, लेकिन जम्मू कश्मीर में लोग इन झटकों के चलते नींद से उठकर घर के बाहर निकल भागे।

फिलीपींस में आया जानलेवा भूकंप

यह भूकंप रात को 1 बजकर 14 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 बताई गई है। जम्मू कश्मीर और दिल्ली के अलावा इस भूकंप के झटके नोएडा समेत दिल्ली से सटे एनसीआर के कई शहरों में महसूस किए गए। अभी तक जान-माल के किसी तरह की नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

दो महीने पहले भी आया था जम्मू-कश्मीर में भूकंप

भूकंप का केंद्र भारत-चीन सीमा बताई जा रही है। जम्मू कश्मीर में पिछले तीन में भूकंप के कई झटके पहले भी महसूस किए जाते रहे हैं, जो हिमालय में बसे क्षेत्रों के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी