लॉकडाउन के चलते अगरतला सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में लगी सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बता दें कि देशभर में अलग-अलग कोने से सब्जी मंडी मार्केट में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की खबर सामने आई।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2020 12:15 PM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2020 12:26 PM (IST)
लॉकडाउन के चलते अगरतला सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़
लॉकडाउन के चलते अगरतला सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़

अगरतला, एएनआइ। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में लगी सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बता दें कि देशभर में अलग-अलग कोने से सब्जी मंडी मार्केट में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की खबर सामने आ रही है। इस बीच राज्य में अबतक दो कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। देश इस वक्त कोरोन वायरस से जंग लड़ रहा है। इस बीमारी का इलाज ना होने पर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन भी लगाया हुआ है। इसके चलते सभी लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। फिलहाल देश में कोरोना से मरने से वालों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है वहीं संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार चली गई है। प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढ़ रहा है। 

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए कई राज्यों ने तो अपन यहां पर लॉकडाउन की समय अवधि भी बढ़ा दी वहीं अन्य राज्य भी इस लॉकडाउन की समय-सीमा बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी राज्य के मुख्यमंत्रियो से इस संदर्भ में बातचीत की थी। फिलहाल केंद्र सरकार भी पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन बढ़ा सकती है।

चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इस बीमारी से लड़ने के लिए सिवाय एहतियात बरतने के अलावा अन्य कोई विकल्प मौजूद नहीं है। इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग पर भी जोर दे रहे हैं। सरकार की तरफ से बार-बार एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। 

देश की नहीं पूरी दुनिया इस बीमारी से लड़ रही है। वैश्विक तौर पर इस बीमारी से 200 से ज्यादा देश प्रभावित है। अभी तक पूरी दुनिया में इस बीमारी से 1 लाख के करीब लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

chat bot
आपका साथी