Coronavirus: सभी अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश, हेल्पलाइन नंबर भी किए गए जारी- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस लेकर हमने एहतियाती कदम उठाए हैं। सभी अस्पतालों को अलग से वार्ड बनाने को कहा गया है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 03:38 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 04:04 PM (IST)
Coronavirus: सभी अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश, हेल्पलाइन नंबर भी किए गए जारी- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
Coronavirus: सभी अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश, हेल्पलाइन नंबर भी किए गए जारी- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

नई दिल्ली, एएनआइ। दुनियाभर में खौफ का कारण बने कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में सभी अस्पतालों में अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। भारत में यह नहीं आया है। इसे लेकर हमने एहतियाती कदम उठाए हैं। सभी अस्पतालों को अलग से वार्ड बनाने को कहा गया है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क हो गया है। अभी तक भारत में कोरोनावायरस का कोई पुष्ट मरीज नहीं मिला है लेकिन इससे आशंकित मरीजों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है। बिहार, राजस्थान, दिल्ली और मोहाली से भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इस सबको देखते हुए चीन से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध

दिल्ली में कोरोना वायरस के तीन संदिग्धों की पहचान की गई है। तीनों संदिग्धों को आरएमएल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। यहां बता दें कि हाल ही में इन तीनों संदिग्धों की चीन से वापसी हुई है और सैंपल जांच के लिए पुणो स्थित राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान में भेज दिया गया है।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी कोरोना वायरस का संदिग्ध

इसके अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस के एक-एक संदिग्ध सामने आए हैं। मध्य प्रदेश का संदिग्थ वुहान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है और 17 जनवरी को यह भारत लौटा है। वहीं राजस्थान के जयपुर में मिले संदिग्ध को भी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। यह चीन में एमबीबीएस करने के बाद यहां पोस्ट ग्रेजुएशन करने आया था। 

पटना की एकता अस्पताल में भर्ती

बिहार के छपरा शहर की रहने वाली 29 वर्षीय एकता कुमारी को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) में सोमवार को भर्ती करा दिया गया है। एकता चीन में न्यूरो रिसर्च सेंटर में साइंटिस्ट हैं और वहां से पीएचडी कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी