भागवत-आडवाणी मुलाकात पर टिकी नजरें

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भाजपा के अंदर तेज हुई खींचतान के बीच अब सबकी नजरें संघ प्रमुख मोहन भागवत के दिल्ली दौरे पर टिक गई है। आगामी मंगलवार और बुधवार को उनके दिल्ली में होने की संभावना है। माना जा रहा है कि दो दिन पहले अपने इस्तीफे से पार्टी को दोराहे पर खड़ा कर चुके लालकृष्ण आडवाणी उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपनी शिकायतों का निवारण चाहेंगे।

By Edited By: Publish:Fri, 14 Jun 2013 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2013 09:56 PM (IST)
भागवत-आडवाणी मुलाकात पर टिकी नजरें

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भाजपा के अंदर तेज हुई खींचतान के बीच अब सबकी नजरें संघ प्रमुख मोहन भागवत के दिल्ली दौरे पर टिक गई है। आगामी मंगलवार और बुधवार को उनके दिल्ली में होने की संभावना है। माना जा रहा है कि दो दिन पहले अपने इस्तीफे से पार्टी को दोराहे पर खड़ा कर चुके लालकृष्ण आडवाणी उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपनी शिकायतों का निवारण चाहेंगे।

सूत्रों के अनुसार भागवत का दिल्ली दौरा यूं तो प्रशिक्षण से जुड़े मुद्दों से संबंधित है। इसे भाजपा की अंदरूनी खींचतान से भी जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि भागवत के हस्तक्षेप के बाद ही आडवाणी ने इस्तीफा वापस लिया था। बताते हैं कि आडवाणी ने खासतौर पर भाजपा और संघ के बीच समन्वय का काम देख रहे सुरेश सोनी के खिलाफ शिकायत की थी। कुछ दूसरे पदाधिकारियों की भी शिकायत की गई थी। बताते हैं कि आडवाणी अब भागवत से व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपनी व्यथा बताएंगे। संगठन में कुछ बदलाव के लिए आग्रह कर सकते हैं। इस संभावित बैठक को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि जुलाई में संघ की एक नियमित बैठक होनी है। इन बैठकों में ही संघ सभी संबंधित मुद्दों पर विमर्श करता है और कोई औपचारिक घोषणा भी करता है। उससे पहले आडवाणी और संघ प्रमुख की संभावित बैठक पर सबकी नजरें होंगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी