शूटर बेटी की पूरी की ख्‍वाहिश, ऑटो चालक पिता ने गिफ्ट किया 5 लाख का राइफल

अहमदाबाद के एक ऑटो चालक ने बेटी की शादी के लिए पैसे बचाए थे जो उसके लिए जर्मनी निर्मित 8 किग्रा वजन वाले राइफल खरीदने में खर्च कर दिया।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 04:07 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 09:40 AM (IST)
शूटर बेटी की पूरी की ख्‍वाहिश, ऑटो चालक पिता ने गिफ्ट किया 5 लाख का राइफल

अहमदाबाद। अहमदाबाद के एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी बेटी का सपना पूरा करने और उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शूटर बनाने के लिए अनोखी मिसाल पेश की है। मणिलाल गोहिल ने अपनी इकलौती बेटी मित्तल के लिए जर्मनी निर्मित राइफल खरीदी है। मित्तल राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। यही नहीं उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। इस राइफल की कीमत पांच लाख रुपये है। बात यही खत्म नहीं होती, गोहिल ने ये पैसे अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए थे।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, जब बेटी के साथ गोहिल लोकल पुलिस कमिश्नर के पास लाइसेंस के लिए आवेदन करने गए तो वहां के सभी अधिकारी यह जान चौंक गए कि इतनी कीमती राइफल किसी रिक्शा चालक ने खरीदी है। पुलिस ने गोहिल के इस कदम की प्रशंसा करते हुए लाइसेंस दिलाने में पूरी मदद की।

चार सालों से शूटिंग की प्रैक्टिस कर रहीं मित्तल ने बताया, 'मेरे पिता और परिवार ने मेरे इस महंगे शौक को पूरा करने के लिए बहुत त्याग किया है। अब इस राइफल के साथ मैं पूरी मेहनत करुंगी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व करूंगी।' गोहिल का परिवार अहमदाबाद के गोमती पुर इलाके में एक चॉल में रहता है।

मित्तल के इस शौक की शुरुआत तब हुई थी जब अहमदाबाद में राइफल क्लब द्वारा उसे पास किया गया था। तब से ही वह राइफल को अपने हाथ में लेना चाहती थी। मणिलाल के रिक्शे की कमाई से चलने वाले घर के लिए ऐसे शौक आसान नहीं होते। लेकिन बेटी से प्यार करने वाले पिता ने मित्तल के शौक को रौंदना ठीक नहीं समझा और शुरुआत में किराये की बंदूक देकर राइफल क्लब ले गए।

2013 में मित्तल ने 57वें ऑल इंडिया नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और कांस्य पदक जीता। राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेने के बाद मित्तल का विश्वास बढ़ गया लेकिन आगे की ट्रेनिंग के लिए उसके पास अपना राइफल होना आवश्यक था। तभी उसके पिता व बड़े भाई ने 50 मीटर रेंज वाले जर्मन राइफल के लिए पैसे जमा करने शुरू कर दिए। इसके लिए मित्तल की शादी के लिए अलग रखी रकम का उपयोग किया गया। आखिरकार काफी कठिन परिश्रम के बाद पिता व भाई ने 6 माह बाद मित्तल को वह राइफल दिलायी। अब वह दिसंबर 2016 में नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है।

अभिनव खुद थे टॉप्स में, तो सिस्टम दोषी कैसे

मित्तल का नया राइफल 8 किग्रा भारी है और प्रत्येक बुलेट 31 रुपये की है। किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए मित्तल को कम से कम 1000 राउंड्स खरीदने होंगे। इतने महंगे राइफल के बाद अब मित्तल का परिवार इन बुलेट को खरीदने के लिए चिंता में डूबा है।

पदक से चूके अभिनव बिंद्रा, फाइनल में चौथे स्थान पर रहे

chat bot
आपका साथी