आसिया अंद्राबी के बयान पर जितेंद्र सिंह का पलटवार, 'किसी के बहकावे में नहीं आएंगे युवा'

कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने विवादित बयान देकर घाटी में एक नई बहस छेड़ दी है। दु:खतरन-इ-मिल्लकात की अध्यक्ष अंद्राबी ने कहा कि नए साल का जश्न मनाना इस्लाम के खिलाफ है और नए साल का जश्न मनाना आरएसएस का प्लान है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2015 04:28 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2015 05:55 PM (IST)
आसिया अंद्राबी के बयान पर जितेंद्र सिंह का पलटवार, 'किसी के बहकावे में नहीं आएंगे युवा'

नई दिल्ली। कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने विवादित बयान देकर घाटी में एक नई बहस छेड़ दी है। दु:खतरन-इ-मिल्लकात की अध्यक्ष अंद्राबी ने कहा कि नए साल का जश्न मनाना इस्लाम के खिलाफ है और नए साल का जश्न मनाना आरएसएस का प्लान है।

आपको बता दें कि आसिया कश्मीर की अलगाववादी नेता है और पाकिस्तान की समर्थक मानी जाती है। उनके पति भी आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से संबंध रखने के जुर्म में जेल में बंद हैं।

पढ़ेंः छुट्टी मनाने यूरोप चले राहुल, देशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं

आसिया के इस बयान पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार इस तरह के मामलों से निपटने के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे लोगों को अपना हित साधने के लिए भड़काते हैं।

जीतेंद्र सिंह ने ये भी कहा कि कश्मीर के युवा किसी के बहकावे में आना वाले नहीं हैं और वो अब इन अलगाववादी ताकतों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं।

पढ़ेंः इमरान ने मोदी-नवाज शरीफ की मुलाकात को बताया 'हितों का टकराव'

chat bot
आपका साथी