अब सुनवाई के बहाने भी बाहर नहीं आ पाएंगे आसाराम

अपने आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम अब सुनवाई के बहाने भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। हाई कोर्ट ने पांच अगस्त से इस मामले की सुनवाई जेल में ही करने के निर्देश दिए हैं।

By Sachin kEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 01:24 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 07:58 AM (IST)
अब सुनवाई के बहाने भी बाहर नहीं आ पाएंगे आसाराम

नई दुनिया ब्यूरो, जयपुर। अपने आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम अब सुनवाई के बहाने भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। हाई कोर्ट ने पांच अगस्त से इस मामले की सुनवाई जेल में ही करने के निर्देश दिए हैं।

जोधपुर जेल प्रशासन ने पिछले दिनों इस संबंध में हाई कोर्ट को पत्र लिखकर सुनवाई जेल में ही कराने का आग्रह किया था, जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और सेशन कोर्ट को निर्देश दिए हैं कि पांच अगस्त से सुनवाई करने वाले जज और उनका पूरा स्टाफ तथा वकील जेल में ही मामले की सुनवाई करें।

हाई कोर्ट के निर्देश पर आसाराम मामले की रोजाना सुनवाई होती है और इसी बहाने आसाराम जेल से बाहर आकर भक्तों को दर्शन भी दे जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। उन्हें जेल में ही रहना होगा। दरअसल पिछले दिनों मामले के गवाह कृृपाल सिंह की हत्या और इस मामले में एक संदिग्ध को जोधपुर से ही हिरासत में लिए जाने के बाद इस मामले के गवाहों, वकीलों, मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों और खुद आसाराम की सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी।
पढ़ेंः नैतिक शिक्षा की किताब में आसाराम को बताया महान संत

chat bot
आपका साथी