Move to Jagran APP

Jammu News: ऊधमपुर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, चार घंटे बाधित रहा जम्मू-कटड़ा रेलवे ट्रैक

संगड़ रेलवे स्टेशन के नजदीक एक मालगाड़ी के पिछले दो कोच पटरी से उतर गए। यह ट्रेन ऊधमपुर रेलवे स्टेशन से जम्मू की ओर जा रही थी। जिसके बाद दिल्ली से कटड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस और कोटा कटड़ा एक्सप्रेस को मनवाल रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके अलावा सर्वोदय एक्सप्रेस मालवा एक्सप्रेस सूबेदार गंज ऊधमपुर एक्सप्रेस को रास्ते में ही रोक लिया गया।

By Dinesh Mahajan Edited By: Rajiv Mishra Published: Sun, 26 May 2024 08:29 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 08:29 PM (IST)
पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो कोच

जागरण संवाददाता, जम्मू। ऊधमपुर रेलवे स्टेशन से जम्मू की ओर आ रही मालगाड़ी के पिछले दो कोच संगड़ रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरी से उतर गए। संगड़ रेलवे स्टेशन जम्मू से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है।

संगड़ में मालगाड़ी के दो कोच के बेपटरी होने से जम्मू कटड़ा रेल सेक्शन में करीब चार घंटे तक रेल यातायात बाधित हो गया। यह हादसा रविवार दोपहर 12:30 बजे के करीब संगड़ रेलवे स्टेशन में पेश आया।

32 कोच वाली खाली मालगाड़ी जम्मू रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी कि अचानक से उसके अंतिम दो कोच पटरी से उतर कर रेलवे पटरी पर लगे पत्थरों को फंस गया। मालगाड़ी के स्टाफ ने तुरंत मदद के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी।

घंटों खड़ी रही वंदे भारत समेत कई ट्रेनें

इस हादसे के बाद दिल्ली से कटड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस और कोटा कटड़ा एक्सप्रेस को मनवाल रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। जो जम्मू रेलवे स्टेशन के बाद अगला रेलवे स्टेशन है।

इसके अलावा सर्वोदय एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, सूबेदारगंज ऊधमपुर एक्सप्रेस को रास्ते में ही रोक लिया गया। चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों कोच को पटरी पर चढ़ा कर उन्हें जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया। जिसके बाद उक्त सेक्शन में रेल यातायात बहाल हो पाया।

ये भी पढ़ें- Water Crisis: 40 सालों से जल शक्ति विभाग नहीं बुझा पाया है इन गांवों की प्यास, खारा पानी पीने को मजबूर हैं लोग

रिलीफ ट्रेन की मदद से पटरी पर चढ़ाए गए पहिए

संगड़ में बेपटरी हुए मालगाड़ी के दो कोच को वापस पटरी पर चढ़ाने के लिए जम्मू से रिलीफ ट्रेन को घटना स्थल पर भेजा गया था। रेलवे की मैकेनिकल विभाग के अधिकारियों ने रिलीफ ट्रेन का संचालन किया। मौजूदा समय में जम्मू और कटड़ा रेलवे स्टेशन में रिलीफ ट्रेन उपलब्ध है। इससे पहले पठानकोट से रिलीफ ट्रेन को बुलाया जाता था।

रेलवे ने दिए जांच के आदेश

जम्मू रेलवे स्टेशन के एडिशनल डिवीजनल रेलवे मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के दो कोच के पटरी से उतरने के मामले में विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए है। जिन रेलकर्मियों की लापरवाही सामने आएगी पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में गाड़ी के गार्ड और ड्राइवर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें- गर्मी से बचने के लिए तरबूज खा रहे जानवर, पीते हैं ग्‍लूकोज का पानी... जंबू जू में ऐसे रखा जा रहा वन्यजीवों का ख्‍याल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.