राजपूत समाज की भावनाओं का सम्मान करें अपर्णा : करणी सेना

अपर्णा ने पिछले दिनों अपने भाई के सगाई समारोह में घूमर नृत्य किया था। इसी का वीडियो वायरल होने पर बवाल मचा है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 30 Nov 2017 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 30 Nov 2017 08:49 PM (IST)
राजपूत समाज की भावनाओं का सम्मान करें अपर्णा : करणी सेना
राजपूत समाज की भावनाओं का सम्मान करें अपर्णा : करणी सेना

जागरण संवाददाता, जयपुर : संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विरोध की चपेट में अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी आ गई हैं। पद्मावती की तरह घूमर डांस करते हुए अपर्णा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजपूत समाज ने संयम बरतने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें राजपूत समाज की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। गौरतलब है कि अपर्णा ने पिछले दिनों अपने भाई के सगाई समारोह में घूमर नृत्य किया था। इसी का वीडियो वायरल होने पर बवाल मचा है।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने गुरुवार को जयपुर में कहा कि अपर्णा ने राजपूत समाज की भावनाओं का अपमान किया है। वहीं इसे संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि अपर्णा को राजपूत समाज की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए था। वह स्वयं राजपूत परिवार में जन्मी हैं। कालवी ने एक बार फिर दोहराया की फिल्म को देश के किसी भी हिस्से में नहीं चलने दिया जाएगा। वहीं राजस्थान राजपूत समाज संगठन के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तंवर ने कहा कि अपर्णा अब राजपूत समाज की मर्यादा भूल गई हैं। शर्म की बात है कि राजपूत समाज में जन्मी एक महिला इस तरह का नृत्य कर रही है। राजपूत समाज की महिलाओं ने बूंदी में बैठक कर अपर्णा के नृत्य की निदां की। यही नहीं फिल्म के विरोध में चित्तौड़ दुर्ग के बाहर सर्व समाज का धरना गुरुवार को 22वें दिन भी जारी रहा।

रोक नहीं लगने पर बहुत कुछ होगा : तोगडि़या

विहिप नेता प्रवीण तोगडि़या ने पद्मावती फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो सिनेमाघरों में बहुत कुछ होगा। वह जयपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है,जो माफी योग्य बात नहीं है।

यह भी पढ़ेंः भारतीय सेना की जबरदस्त उपलब्धि, इस साल मार गिराए 200 आतंकी

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता का राहुल पर निशाना, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 'इलेक्शन' नहीं 'सिलेक्शन' है

chat bot
आपका साथी