Move to Jagran APP

Goa: मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरी बिजली, रनवे की लाइटें हुईं क्षतिग्रस्त; 6 उड़ानों को किया गया डायवर्ट

उत्तरी गोवा में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) ने 22 मई को बिजली गिरने के बाद रनवे किनारे की लाइटें क्षतिग्रस्त होने के बाद छह उड़ानों को नजदीकी गंतव्यों की ओर मोड़ दिया था। इसकी जानकारी हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने दी। जीजीआईएएल के प्रवक्ता आरवी शेषन ने इस बारे में जानकारी दी और कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बिजली गिरने से हुए नुकसान पर ध्यान दिया।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Published: Thu, 23 May 2024 08:17 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 08:17 AM (IST)
Goa: मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरी बिजली

एएनआई, पणजी (गोवा)। उत्तरी गोवा में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) ने 22 मई को बिजली गिरने के बाद रनवे किनारे की लाइटें क्षतिग्रस्त होने के बाद छह उड़ानों को नजदीकी गंतव्यों की ओर मोड़ दिया था। इसकी जानकारी हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने दी।

जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीजीआईएएल) के प्रवक्ता, आरवी शेषन ने इस बारे में जानकारी दी और कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बिजली गिरने से हुए नुकसान पर ध्यान दिया और सुधार किया और हवाई अड्डे के संचालन को फिर से शुरू करने के लिए क्षतिग्रस्त लाइटों को बदल दिया।

एमआईए अधिकारी ने कहा, शाम करीब 5.15 बजे बिजली गिरी। मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए), गोवा में, जिससे रनवे किनारे की लाइटें क्षतिग्रस्त हो गईं। एमआईए ने रात 8 बजे तक नोटम (एयरमैन को नोटिस) लिया, तब तक क्षतिग्रस्त लाइटों को ठीक कर लिया गया और हवाईअड्डे के संचालन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए उन्हें बदल दिया गया।

हवाईअड्डे के अधिकारी ने आगे कहा, नोटम के दौरान छह उड़ानों को नजदीकी गंतव्यों की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। ऐसी प्राकृतिक आपदाएँ मानव नियंत्रण से परे हैं।

यह भी पढ़ें- Karnataka: राहुल गांधी के भाषण के खिलाफ जदएस ने की शिकायत, कुमारस्वामी ने प्रज्वल से की भारत लौटने की अपील

यह भी पढ़ें- Kerala News: दुष्कर्म मामले में कांग्रेस विधायक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, केस वापसी को लेकर पीड़िता पर बनाया था दबाव


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.