Move to Jagran APP

Ranchi में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई: दो हजार घरों में कट जाएगा कनेक्‍शन, 25 मई से पहले फटाफट करें ये काम

Smart Meter Recharge स्मार्ट मीटर पर बैलेंस माइनस पर पहुंचने लगा है तो इसे तुरंत रिचार्ज करवा लें नहीं तो आपका भी बिजली कनेक्‍शन जल्दी काट दिया जाएगा। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार लगभग दो हजार उपभोक्ताओं को 25 मई के बाद बिजली विभाग कनेक्शन काट देगी। सिर्फ आचार संहिता के कारण यह काम रूका हुआ है।

By verendra Rawat Edited By: Arijita Sen Published: Thu, 23 May 2024 08:23 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 08:23 AM (IST)
स्मार्ट मीटर पर पहुंचने लगा माइनस बैलेंस, जल्द कटेगा कनेक्शन

जागरण संवाददाता, रांची। Smart Meter Connection : राजधानी में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है। सितंबर 2024 तक लगभग 3 लाख 65 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य लिया गया है। जिसे लगाने के बाद प्रीपेड मोड में शुरू कर दिया जाएगा। पर अब तक मात्र 18 हजार स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर काम कर रहे हैं। इसमें भी लगभग 20 प्रतिशत लोगों के घरों का बैलेंस माइनस हो चुका है।

25 मई से पहले करा लें रिचार्ज

इसके पीछे रिचार्ज की जानकारी का अभाव मुख्य कारण बताया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं के नंबर स्मार्ट मीटर से पंजीकृत हैं, उन्हें उनके व्हाटसएप पर बिजली बिल भेजा जा रहा है।

विभाग की माने तो माइनस बैलेंस वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन 25 मई के बाद कट जाएगा। इससे पहले उन्हें रिचार्ज करने की सलाह दी जा रही है।

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार लगभग दो हजार उपभोक्ताओं का 25 मई के बाद बिजली विभाग कनेक्शन काट देगी।

राजधानी में अब तक लगे दो लाख स्मार्ट मीटर

राजधानी में लगभग दो लाख स्मार्ट मीटर लगाएं जा चुके है। जिसे जल्द सिकोनाइज कर दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी कर ली है। इसके बाद हर उपभोक्ता को रिचार्ज पर निर्भर होना पड़ेगा। हालांकि अबतक मात्र 10 प्रतिशत ही वैसे उपभोक्ता है, जिनका नंबर स्मार्ट मीटर से जुड़ा हुआ है।

क्या कहते अधिकारी

आचार संहिता के कारण उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटौती पर विराम लगा हुआ है लेकिन 25 मई के बाद विभाग एक्शन मोड पर काम करने जा रहा है। माइनस बैलेंस वाले उपभोक्ता अपना मीटर रिचार्ज कर लें- पीके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड

ये भी पढ़ें: 

सुप्रीम कोर्ट में ED ने महाधिवक्‍ता राजीव रंजन पर लगाए आरोप, कहा- जांच एजेंसी के खिलाफ साजिश रचने में रहे शामिल

Tender Commission Scam : टेंडर कमीशन घोटाले में अब IAS मनीष रंजन को ED का समन, 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.