मैं ही हूं 'अपना दल' की अध्यक्ष : अनुप्रिया पटेल

अपना दल में अपनों की रार खत्म होने के बजाय बढ़ती ही नजर आ रही है। हाल ही में अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाली गई मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को दावा किया कि वही अध्यक्ष हैं।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Sat, 30 May 2015 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 08:46 PM (IST)
मैं ही हूं 'अपना दल' की अध्यक्ष : अनुप्रिया पटेल

इलाहाबाद । अपना दल में अपनों की रार खत्म होने के बजाय बढ़ती ही नजर आ रही है। हाल ही में अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाली गई मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को दावा किया कि वही अध्यक्ष हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता को अपने साथ बताया।

इलाहाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आई अनुप्रिया पटेल दोपहर में यहां पत्रकारों से मुखातिब थीं। कहा कि अपना दल की नीतियों पर चलते हुए वही संघर्ष कर रही हैं। चुनाव आयोग में भी उन्होंने अध्यक्ष होने का दावा पेश किया है। बोलीं, कुछ दिन इंतजार करिए सारी स्थिति स्वत: साफ हो जाएगी। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपनी मां कृष्णा पटेल पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वह सपा के कुछ नेताओं के हाथ में खेल रही हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि सपा अपना दल की बढ़ती ताकत से बौखला गई है। मीरजापुर की सांसद का कहना था कि परिवार को लड़ाने का कुचक्र रचा जा रहा है, परंतु वह इससे घबराने वाली नहीं हैं।

अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए अनुप्रिया ने कहा कि जंगलराज कायम है। हर भर्ती में भारी धांधली हो रही है। हालत यह है कि पीसीएस परीक्षा का पेपर भी लीक करा दिया जा रहा है। विधान परिषद के लिए सपा सरकार ने जो सूची बनाई है उसमें कला, साहित्य व संगीत के विशेषज्ञों की बजाय माफिया हैं। उनके विधान परिषद में जाने से लोकतंत्र की हत्या होगी।

उन्होंने कहा कि असमय बारिश से जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, चेक देने के नाम पर उसने कमीशन लिया जा रहा है। कई लोगों के तो चेक ही बाउंस हो गए हैं। मोदी सरकार की अनुप्रिया ने जमकर तारीफ की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मिला है।

पढ़ें : मदर्स डे पर मां को बधाई लेकिन नहीं रुकेगी लड़ाई

खून के रिश्ते पर भारी पड़ी सियासी महत्वाकांक्षा

chat bot
आपका साथी