एसिड हमले की शिकार सोनाली मुखर्जी ने गुपचुप रचाई शादी

तेजाब कांड की पीड़िता सोनाली मुखर्जी बुधवार को परिणय सूत्र में बंध गई। सोनाली की शादी चास के निबंधक के यहां दर्ज हुई। सोनाली से विवाह करने वाला युवक ओडिशा के पावर प्लांट में अभियंता के पद पर कार्यरत है। गुपचुप रूप से हुई शादी में किसी को भी आमंत्रित

By manoj yadavEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 08:54 AM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2015 08:59 AM (IST)
एसिड हमले की शिकार सोनाली मुखर्जी ने गुपचुप रचाई शादी

बोकारो। तेजाब कांड की पीड़िता सोनाली मुखर्जी बुधवार को परिणय सूत्र में बंध गई। सोनाली की शादी चास के निबंधक के यहां दर्ज हुई। सोनाली से विवाह करने वाला युवक ओडिशा के पावर प्लांट में अभियंता के पद पर कार्यरत है। गुपचुप रूप से हुई शादी में किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया था। शादी की पुष्टि काउंसलिंग सेंटर के संचालक शशि भूषण ने की है।

मालूम हो कि धनबाद में सोनाली मुखर्जी पर कुछ बदमाश लड़कों ने 15 वर्ष पूर्व तेजाब फेंक दिया था। तेजाब फेंकने का आरोप तापस नाम के लड़के पर लगा था। सोनाली एनसीसी कैडेट भी थी।

हाल के दिनों में सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित कई हस्तियों ने उसके प्रति सहानुभूति दर्शाते हुए उसे मदद कराई। सोनाली ने अर्से तक तेजाब से झुलसे चेहरे को लेकर संघर्ष किया।

पढ़ेंः 'वो' के चक्कर में लड़ाई, पत्नी के नाजुक अंगों पर डाला तेजाब

पढ़ेंःकार में सामूहिक दुष्कर्म में विफल लोगों ने महिला पर तेजाब डाला, गंभीर

chat bot
आपका साथी