डीयू में 54 हजार सीटों के लिए पौने तीन लाख आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय [डीयू] में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दो जून से शुरू आवेदन प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई। ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत 54 हजार सीटों के लिए आवेदन का आंकड़ा देर रात पौन तीन लाख के पार पहुंच गया। यानी हर सीट के लिए इस बार लगभग पांच आवेदन आए हैं। वहीं इस बार ड

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jun 2014 05:50 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jun 2014 07:04 AM (IST)
डीयू में 54 हजार सीटों के लिए पौने तीन लाख आवेदन

नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। दिल्ली विश्वविद्यालय [डीयू] में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दो जून से शुरू आवेदन प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई। ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत 54 हजार सीटों के लिए आवेदन का आंकड़ा देर रात पौन तीन लाख के पार पहुंच गया। यानी हर सीट के लिए इस बार लगभग पांच आवेदन आए हैं।

वहीं इस बार डीयू में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या ने नया रिकार्ड बनाया है। शाम छह बजे तक ही ऑनलाइन व आफलाइन आवेदनों की कुल संख्या पौने तीन लाख को पार कर गई। रात साढ़े दस बजे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की कुल संख्या दो लाख 43 हजार 588 थी। आखिरी दिन प्रमुख विषयों में 1000 से 5000 आवेदन बढ़े। बीते वर्ष के दो लाख 57 हजार 507 आवेदन [1,26,704 ऑफलाइन और 1,30,803 ऑनलाइन] के आंकड़े को पीछे छोड़ इस बार डीयू में आवेदनों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है। शाम छह बजे तक आनलाइन व ऑफलाइन आवेदकों का आंकड़ा 2 लाख 74 हजार, 381 पहुंच गया।

सेंट स्टीफंस में एक सीट पर 58 उम्मीदवार

डीयू के सेंट स्टीफंस कालेज में दाखिले की ललक छात्रों के बीच अब भी जारी है। कॉलेज के विभिन्न विषयों में मात्र 400 सीट के लिए शाम छह बजे तक 23,330 छात्रों ने आवेदन किया था। प्रति सीट आंकड़ा निकालने पर कालेज में एक सीट के लिए 58 आवेदन आए। वहीं सोमवार की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि थी, ऐसे में माना जा रहा है कि यह आंकड़ा 25 हजार या उससे भी अधिक हो सकता है।

पढ़ें: चार वर्षीय पाठ्यक्रम के विरोध में डीयू के शिक्षक एकजुट

chat bot
आपका साथी