Move to Jagran APP

POCO F6 5G गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, सामने आई स्पेसिफिकेशन की डिटेल; जानिए कब होगी एंट्री

POCO F6 गीकबेंच पर Xiaomi 24069PC21G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें G संकेत मिलता है कि यह ग्लोबल मॉडल होगा। इसने सिंगल स्कोर राउंड में 1884 स्कोर और मल्टी स्कोर सेगमेंट 4799 स्कोर किया है। लिस्टिंग से पता चलता है फोन एंड्रॉइड 14 OS पर रन करेगा। इसमें 12GB रैम दी जाएगी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Mon, 29 Apr 2024 05:37 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 05:37 PM (IST)
POCO F6 गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। POCO F6 स्मार्टफोन बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में एंट्री कर सकता है। इस फोन को पहले BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जिसका मतलब साफ है कि इसको ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में भी पेश किया जाएगा। फोन अब गीकबेंच पर आ गया है, जहां से इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिलती है। इसमें क्या खूबियां दी जाएंगी। आइए जानते हैं।

loksabha election banner

गीकबेंच पर लिस्ट हुआ POCO F6

POCO F6 गीकबेंच पर Xiaomi 24069PC21G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें G संकेत मिलता है कि यह ग्लोबल मॉडल होगा। इसने सिंगल स्कोर राउंड में 1,884 स्कोर और मल्टी स्कोर सेगमेंट 4,799 स्कोर किया है।

लिस्टिंग से पता चलता है फोन एंड्रॉइड 14 OS पर रन करेगा। इसमें 12GB रैम दी जाएगी।

यहां ‘peridot’ मदरबॉर्ड पैटर्न दिखा है। जिसका मतलब है कि इसमें परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन जुलाई में लॉन्च हो सकता है। इसके बारे में अगले कुछ हफ्तों में जानकारी सामने आएगी।

POCO F6 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: फोन में 6.67 इंच की 1.5k एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जो 120हर्टज रिफ्रेश रेट और 2,400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिलेगा।

प्रोसेसर: इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसको एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा।

रैम/स्टोरेज: इसमें 12GB/16GB LPPDDR5x रैम और 256GB/512GB/1TB UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगी।

बैटरी और OS: इसमें एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और 5000 mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कैमरा: फोन में 50 मेगापिक्सल Sony sensor OIS कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy AI स्मार्टफोन पहली बार 40 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका, चेक करें सेल डिटेल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.