सिक्किम में बीते 6 महीने में 300 याकों की हो चुकी है मौत, जानिए- क्‍या है इसकी वजह

सिक्किम में दिसंबर 2018 से अब तक 300 याकों की मौत हो चुकी है। बर्फबारी में भुखमरी के कारण यहां ऐसा हो रहा है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 02:02 PM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 04:45 PM (IST)
सिक्किम में बीते 6 महीने में 300 याकों की हो चुकी है मौत, जानिए- क्‍या है इसकी वजह
सिक्किम में बीते 6 महीने में 300 याकों की हो चुकी है मौत, जानिए- क्‍या है इसकी वजह

नई दिल्ली,पीटीआई। उत्तरी सिक्किम गंगटोक में एक साल में 300 याकों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने बताया है कि भुखमरी के कारण इनकी मौत हो रही है। यहां पिछले साल से भारी बर्फबारी हो रही है, जिस वजह से याक भुखमरी से मरे रहे हैं। 

उत्तरी सिक्किम के जिला मजिस्ट्रेट राज यादव ने कहा है कि युमथांग और मुकुथांग में बर्फबारी के चलते भुखमरी से 300 याक अपनी जान गंवा चुके हैं। यह आंकडा पिछले साल दिसंबर 2018 से अबतक का है। मरने वाले याकों में से 250 याक मुकुथांग में मरे हैं वहीं 50 याकों की मृत्यु युमथांग में हुई है। यादव ने आगे कहा, 'बर्फबारी के दौरान याकों को खाने के लिए कुछ नहीं मिल पाता है जिस वजह से उनकी मौत हुई है।'

यादव ने कहा कि पशुपालन विभाग की एक टीम जीवित याकों के लिए पहुंच चुकी है। टीम याकों की जांच करेगी साथ ही उनके लिए चारे का इंतेजाम भी किया जाएगा। 

उन्होंने यह भी बताया कि मरने वाले याक मुकुथांग के 15 परिवारों से थे और यमथांग के 10 परिवारों के थे। जिला प्रशासन और भारत-सीमा पुलिस रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवारों को मुआवजा देगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी