IIT Palakkad Recruitment 2021: आवेदन शुरू, आईआईटी पालक्काड में जूनियर असिस्टेंट, और अन्य पदों पर भर्ती

IIT Palakkad Recruitment 2021 संस्थान द्वारा आवेदन की प्रक्रिया आज 4 फरवरी को सुबह 9 से शुरू होने जा रही है। वहीं आईआईटी पालक्काड द्वारा इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 12:51 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 09:18 AM (IST)
IIT Palakkad Recruitment 2021: आवेदन शुरू, आईआईटी पालक्काड में जूनियर असिस्टेंट, और अन्य पदों पर भर्ती
आवेदन की प्रक्रिया आज, 4 फरवरी से शुरू हो गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IIT Palakkad Recruitment 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पालक्काड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान द्वारा आज, 3 फरवरी 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन सं. (IITPKD/R/NF/01/2021 dated 27.01.2021) के अनुसार जूनियर असिस्टेंट, जूनियर टेक्निशियन, जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट और जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट – सिस्टम्स के कुल 15 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, iitpkd.ac.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया आज, 4 फरवरी को शुरू हो गयी है। वहीं, आईआईटी पालक्काड द्वारा इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है।

यहां करें पाएंगे आवेदन

आईआईटी पालक्काड भर्ती अधिसूचना लिंक

हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आईआईटी पालक्काड द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार ऐसे उम्मीदवार आवेदन नहीं करना है जिन्होंने संस्थान के 15 अप्रैल 2020 के विज्ञापन के सापेक्ष विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया था। इन उम्मीदवारों के आवेदनों को कल से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया में स्वत: ही सम्मिलित कर लिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

आईआईटी पालक्काड भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद कल उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन या अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करके आवेदन के पेज पर जाना होगा। अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवार मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके आवेदन सबमिट कर पाएंगे।

रिक्तियों के विवरण और सैलरी जूनियर असिस्टेंट (5 पद) – पे-मैट्रिक्स लेवल 3 (21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह) जूनियर टेक्निशियन (7 पद) - पे-मैट्रिक्स लेवल 3 (21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह) जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट (2 पद) - पे-मैट्रिक्स लेवल 6 (35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह) जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट – सिस्टम्स (1 पद) - पे-मैट्रिक्स लेवल 6 (35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह)

chat bot
आपका साथी