ICMR Recruitment 2020: आईसीएमआर में साइंटिस्ट बी की 141 के पदों पर निकली नौकरियां, icmr.nic.in पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ICMR Recruitment 2020 इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आईसीएमआर की ऑफिशियल वेबसाइट icmr.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 11:12 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 11:12 AM (IST)
ICMR Recruitment 2020: आईसीएमआर में साइंटिस्ट बी की 141 के पदों पर निकली नौकरियां,  icmr.nic.in पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ICMR Recruitment 2020: आईसीएमआर में साइंटिस्ट बी की 141 के पदों पर निकली नौकरियां, icmr.nic.in पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ICMR Recruitment 2020: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने साइंटिस्ट बी के पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अधिसूचना के तहत साइंटिस्ट बी की कुल 141 रिक्तियां भरी जानी हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार, आईसीएमआर की ऑफिशियल वेबसाइट, icmr.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर, 2020 है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उम्मीदवार आईसीएमआर की ऑफिशियल वेबसाइट, icmr.nic.in पर लॉगइन करें। अब मेन वेबसाइट पर विजिट करें। यहां वाट्स न्यू सेक्शन में रिक्रूटमेंट एग्जाम फॉर द पोस्ट ऑफ साइंटिस्ट बी पर जाएं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज ओपन हो जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज कर सबमिट करें। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व फॉर्म भरने से संबंधित निर्देशों को पढ़ लेना चाहिए।

ये है महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि : 12 सितंबर, 2020

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 2 अक्टूबर, 2020

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि : 20 अक्टूबर, 2020

कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथि : 1 नवंबर, 2020

परिणाम जारी होने की संभावित तिथि : 20 नवंबर, 2020

शैक्षिक योग्यता

साइंटिस्ट बी (मेडिकल) : एमसीआई / एनएमसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री।

साइंटिस्ट बी (नॉन मेडिकल) : बॉयोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, वीरोलॉजी, बॉयोटेक्नोलॉजी, मोलेक्यूलर बॉयोलॉजी/बॉयोसाइंस, जूलॉजी, सोशियोलॉजी, सोशल वर्क, फूड एंड न्यूट्रिशन, बायोस्टेटिस्टिक्स/स्टेटिस्टिक्स, बायोइंफॉर्मेटिक्स विषयों में किसी एक में प्रथम श्रेणी से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या द्वितीय श्रेणी से पीएचडी डिग्री।

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतन उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित है।

चयन

उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें साक्षात्कार के दौर से गुजरना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार अधिसूचना देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी