Uttarakhand board result 2017: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित

उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। अाज हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 03:16 PM (IST)
Uttarakhand board result 2017: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित
Uttarakhand board result 2017: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित

रामनगर, [जेएनएन]: उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। जिसमें 2,81,763 परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला हुअा। छात्र अपना रिजल्ट jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं।

हाईस्कूल में इस बार कुल 2,87,231 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 2,81,763 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। इसमें हाईस्कूल के 1,53,814 में से 1,50,573 एवं इंटर में 1,33,417 परीक्षार्थी में से 1,31,190 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों में 1319 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 17 मार्च से इंटर व 18 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षा हुई थी। 

परीक्षा के बाद 17 अपै्रल से दो मई तक 30 केंद्रों में मूल्यांकन कार्य चला। परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk. gov.in  एवं result.uk.nic.in पर भी परिणाम देखा सकता है।

यह भी पढ़ें: सीबीएसई 12वीं परिणाम: दून के होनहारों ने साबित की काबिलियत

PICS: सीबीएसई 12वीं में अच्‍छे अंक आने पर झूमे छात्र

यह भी पढ़ें: देहरादून रीजन में नोएड की रक्षा ने किया सीबीएसई टॉप

chat bot
आपका साथी