Move to Jagran APP

सीबीएसई 12वीं परिणाम: दून के होनहारों ने साबित की काबिलियत

सीबीएसई 12वीं के परिणाम में राज्य के होनहार भी बीस साबित हुए हैं। यदि टॉप-50 पर प्रदेश का विश्लेषण करें तो इसमें दून का पलड़ा भारी दिखता है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 29 May 2017 01:08 PM (IST)Updated: Mon, 29 May 2017 01:08 PM (IST)
सीबीएसई 12वीं परिणाम: दून के होनहारों ने साबित की काबिलियत
सीबीएसई 12वीं परिणाम: दून के होनहारों ने साबित की काबिलियत

देहरादून, [जेएनएन]: सीबीएसई 12वीं के परिणाम में राज्य के होनहार भी बीस साबित हुए हैं। यदि टॉप-50 पर प्रदेश का विश्लेषण करें तो इसमें दून का पलड़ा भारी दिखता है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर के होनहारों ने भी शीर्ष सूची में जगह बनाई है। यहां तक की पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की है।

loksabha election banner

प्रदेश के छात्र-छात्राओं ने राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देहरादून परिक्षेत्र में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी है। जिसमें दून की धमक दिखाई दी। टॉप-50 में करीब 34 फीसद हिस्सेदारी दून की है। यहां बात करें तो छात्र-छात्राओं की हिस्सेदारी फिफ्टी-फिफ्टी रही है। दून के बाद दूसरा नंबर जनपद ऊधमसिंह नगर का है। जहां के 14 छात्रों ने प्रदेश के टॉप-50 में जगह बनाई है। इसके बाद हरिद्वार और नैनीताल व पिथौरागढ़ का नंबर है। सीमावर्ती क्षेत्र पिथौरागढ़ के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। वहीं पौड़ी व बागेश्वर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की है। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह के बताया कि उत्तराखंड से इस बार 31832 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 24606 पास हुए। उत्तराखंड के 378 स्कूलों में 268 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं। 

राज्य के टॉप 50 

जनपद--------------------छात्र 

देहरादून--------------------17

ऊधमसिंहनगर-------------14 

हरिद्वार--------------------08 

नैनीताल--------------------04  

पिथौरागढ़------------------04 

पौड़ी-------------------------01 

अल्मोड़ा---------------------01 

बागेश्वर---------------------01 

देहरादून के टॉपर

नाम-------------------स्कूल----------------------------प्राप्तांक 

वत्सला शुक्ला------एशियन स्कूल देहरादून-------492/500

वेदिका अग्रवाल-----इकोल ग्लोबल------------------490/500 

नीलांचल जोशी-----केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी-488/500

एलायजा शर्मा------एसजीआरआर पटेलनगर-------488/500

सृजन अस्थना-----केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी---484/500

शिवम चोपड़ा------एशियन स्कूल---------------------484/500

अदिति चौहान----सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल--------484/500

कनिष्का सिंह-----सेंट मैरी कॉन्वेंट विकासनगर-----483/500

इशिता तिवारी----डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश-483/500

हर्ष गुप्ता---------संत कबीर ऐकेडमी हर्रावाला---------482/500

मीनाक्षी भाटिया--डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश-482/500

प्रभापार सिंह बत्रा---वेल्हम ब्वायज स्कूल--------------481/500

पूजा सिंह-------------एशियन स्कूल-----------------------481/500

आकाश मल्ल--------केंद्रीय विद्यालय बीरपुर-----------480/500

उत्कर्ष गुप्ता-----------दून इंटरनेशनल--------------------480/500

भक्ति शर्मा--------------दून इंटरनेशनल--------------------480/500

हर्षित जैन----------------टाइम्स वर्ल्‍ड स्कूल--------------480/500

PICS: सीबीएसई 12वीं में अच्‍छे अंक आने पर झूमे छात्र

यह भी पढ़ें: देहरादून रीजन में नोएड की रक्षा ने किया सीबीएसई टॉप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.