LIVE BLOG

LIVE UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा हुई संपन्न, आंसर की जल्द uppbpb.gov.in पर होगी जारी

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा हुई खत्म, आंसर की जल्द होगी जारी। परीक्षा में नहीं हुई कोई गड़बड़ी। मीडियम फिकल्टी लेवल के थे क्वेश्चन। कई उम्मीदवारों ने माना औसत था पेपर। 48 लाख उम्मीदवारों के लिए हो रहा है आयोजन। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा आज यानी रविवार 18 फरवरी 2024 को भी। जानें परीक्षा जुड़े ये अहम नियम।

Nandini DubeyPublish:Sat, 17 Feb 2024 04:41 PM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2024 05:55 PM (IST)
LIVE UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा हुई संपन्न, आंसर की जल्द uppbpb.gov.in पर होगी जारी
LIVE UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा हुई संपन्न, आंसर की जल्द uppbpb.gov.in पर होगी जारी

Highlights

  • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज, 18 फरवरी को भी
  • पहले दिन के पेपर थे मीडियम डिफिकल्ट
  • UPPRPB ने कहा परीक्षा में नहीं हुई कोई गड़बड़ी

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार, 17 फरवरी, 2024 से शुरू हुई। पहले दिन की परीक्षा में, UPPRPB द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी या पेपर लीक जैसी कोई भी घटना सामने नहीं आई। दूसरी तरफ परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों ने पहले दिन की के पेपर मीडियम-डिफिकल्टी लेवल के थे। कई उम्मीदवारों ने कहा पेपर औसत था। इसके बाद अब दूसरे दिन की परीक्षा का आयोजन आज यानी रविवार, 18 फरवरी 2024 को किया जा रहा है। बता दें कि इस भर्ती के लिए 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने पंजीकरण किया है।

18/02/2024
5:55:37 pm

UP Police Constable Exam 2024 Live Updates: जल्द जारी होगी आंसर की

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम संपन्न होने के बाद अब जल्द ही UPPRPB की ओर से आंसर की जारी कर दी जाएगी। आंसर की द्वारा अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और उस पर आपत्ति भी दर्ज कर सकेंगे।

18/02/2024
5:09:51 pm

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम राज्यभर में आयोजित किया गया है। परीक्षा का आयोजन दो दिन 17 एवं 18 फरवरी 2024 को किया गया है। इस एग्जाम में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

18/02/2024
4:28:22 pm

UP Police Constable Exam 2024: 122 अभ्यर्थी हो चुके गिरफ्तार

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम राज्यभर में जारी है। अब तक इस एग्जाम में 122 अभ्यर्थी नकल करने के चलते गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

18/02/2024
3:51:13 pm

UP Police Constable Bharti Exam: 2 घंटे में 150 प्रश्न करने होंगे हल

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट यानी दो घंटे का समय प्रदान किया जाता है। 120 मिनट में अभ्यर्थियों को 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न हल करने होंगे।

18/02/2024
3:08:07 pm

UP Police Constable Exam 2024 Live Updates: दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम के लिए दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू हो चुकी है। परीक्षा 3 बजे से शुरू हुई है जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।

18/02/2024
1:24:01 pm

UP Police Constable Exam 2024: बिना किसी धांधली के परीक्षा हुई संपन्न

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल दूसरे दिन की पहली पाली की परीक्षा पुरे राज्यभर में शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। कहीं से भी अभी गड़बड़ी की सूचना नहीं आयी है। दूसरी पाली की परीक्षा कुछ ही देर में संपन्न होने वाली है।

18/02/2024
12:09:17 pm

UPPRPB Constable Exam 2024 Live: पहली पाली की परीक्षा हुई संपन्न

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पहली पाली की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू की जाएगी।

18/02/2024
11:07:14 am

UP Police Constable Exam 2024: एक पाली में 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

 आज दो शिफ्ट में 24 लाख से अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल होंगे। दोनों ही पालियों में 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी भाग लेंगे।

18/02/2024
10:37:20 am

UP Police Constable Bharti Exam: दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।

18/02/2024
9:42:12 am

UP Police Constable Exam 2024 Live Updates: आज के एग्जाम में 24 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम का आज दूसरा दिन शुरू हो चुका है। आज दोनों शिफ्ट मिलकर 24 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे।

18/02/2024
9:10:05 am

UP Police Constable Exam 2024 Live: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम का दूसरा दिन

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की पहले दिन की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। आज इस एग्जाम का दूसरा दिन है। पहले दिन एग्जाम मीडियम स्तर का रहा था।

18/02/2024
8:33:58 am

UP Police Constable Cut-Off 2024 Live: इतना रह सकता है कट-ऑफ

जागरणजोश डॉट कॉम के परीक्षा विशेषणों के अनुसार यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 में अनारक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ 188-193 के बीच रह सकता है। वहीं, ओबीसी के लिए 173-178, एससी के लिए 144-149 के बीच और ST के लिए 113-118 के बीच रहने की उम्मीद है।

18/02/2024
7:59:17 am

UP Police Constable Exam 2024 Live: इन टॉपिक्स से पूछे गए क्वेश्चंस

दोनों पालियों में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों ने जिन टॉपिक से क्वेश्चन पूछे जाने की जानकारी साझा कि उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:-

मथुरा किसी जन्मस्थलीनाल्को कंपनीयूपी का राज्य वृक्षWHOसोनपुर पशु मेलाकुमारसंभवजनगणना संगठनभदोही कलाविश्व पुस्तक दिवसबैलाडिला की पहाड़ियांनहर सिंचाई प्रणाली - कल्हग्रेट बैरियर रीफ किस देश में है
अंगूर की खेती
1946 में संविधान सभा के अध्यक्ष
पूर्वी तट पर खारे पानी की लैगून झील का नाम
प्रयाग प्रशस्ति की रचना संस्कृत में किसने की

18/02/2024
7:54:24 am

UPPRPB Constable Exam 2024 Live: मीडियम फिकल्टी लेवल के थे क्वेश्चन

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के पहले दिन की दोनों पालियों में सम्मिलित उम्मीदवारों ने कहा कि क्वेश्चन पेपर मीडियम डिफिकल्टी लेवल के थे। कुछ उम्मीदवारों ने कहा कि पेपर औसत था।

यह भी पढ़ें - UP Police Exam: पहली शिफ्ट खत्म, जानें कैसा रहा पेपर, यूपी में कॉन्स्टेबल बनने के लाखों उम्मीदवार हुए थे शामिल

17/02/2024
4:44:07 pm

UP Police Constable Exam: जल्द जारी हो सकती है आंसर-की

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जल्द ही रिलीज की जा सकती है। संभव है कि कल परीक्षा समाप्त करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आगामी कुछ दिनों में अस्थायी आंसर-की रिलीज की जाएगी। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं रिलीज हुई है।   

17/02/2024
4:42:17 pm

UP Police Constable Exam: खत्म होने वाली है दूसरे शिफ्ट की परीक्षा

 दूसरी पाली की परीक्षा भी अब समाप्त होने वाली है। कुछ मिनटों में ही एग्जाम खत्म हो जाएगा। 

17/02/2024
4:31:09 pm

UP Police Constable Exam: लीक नहीं हुआ है पेपर

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट सूचना भी शेयर की है। 

#UPPFactCheck - कृपया भ्रामक सूचना न फैलाएं।
आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा सुचारु रुप से चल रही है। https://t.co/C30u46ZHhL pic.twitter.com/JDGSlmHH7r

— UPPOLICE FACT CHECK (@UPPViralCheck) February 17, 2024

 

17/02/2024
3:41:01 pm

UP Police Constable Exam: सोशल मीडिया पर भी है पैनी नजर

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है, जिससे अफवाहों से बचा जा सके। 

17/02/2024
2:44:48 pm

UP Police Constable Exam: वैलिड फोटोआईडी दिखाने पर ही मिलेगी एंट्री

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ वैलिड फोटोआईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। यह भी पढ़ें: UP Police Exam: पहली शिफ्ट खत्म, जानें कैसा रहा पेपर, यूपी में कॉन्स्टेबल बनने के लाखों उम्मीदवार हुए थे शामिल

17/02/2024
2:23:32 pm

UP Police Constable Exam: जल्द रिलीज हो सकती है आंसर-की

 यूपी पुलिस कॉन्टेबल भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जल्द रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं रिलीज हुई है। इसलिए अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

17/02/2024
12:38:17 pm

UP Police Constable Exam: दूसरी पाली होने वाली है शुरू

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। वहीं, अब दूसरी पाली का एग्जाम कुछ देर में शुरू होगा।   

17/02/2024
12:01:06 pm

UP Police Constable Exam 2024: पहली पाली होने वाली है खत्म

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की पहली पाली जल्द समाप्त होने वाली है। इसके बाद अब दूसरी शिफ्ट शुरू होने वाली है।    

17/02/2024
11:17:59 am

UP Police Sipahi Bharti Exam 2024: गोमतीनगर पुलिस ने नकल रोकने के लिए उठाए कड़े इंतजाम

डीजीपी प्रशांत कुमार ने गोमतीनगर के महामना इंटर कॉलेज में सिपाही भर्ती परीक्षा का जायजा लिया। कहां कि पारदर्शी,निष्पक्ष,नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई जिलों में परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों,ठगने वालों की गिरफ्तारी हुई है। इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

17/02/2024
10:59:04 am

UP Police Constable Exam: फिरोजाबाद पुलिस ने संदिग्धों को धर दबोचा

 फिरोजाबाद में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली पाली के दौरान पुलिस ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों के आसपास चार-पांच संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ये लोग परीक्षार्थियों से परीक्षा पास कराने के लिए बातचीत कर रहे थे।

17/02/2024
10:29:21 am

UP Police Constable Exam: बरेली पुलिस ने उठाया बड़ा कम

 जिले में 47 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों का अपने अपने केंद्रों पर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। सुबह साढ़े नौ बजे तक परीक्षार्थी अपने केंद्रों पर पहुंच गए। इसके बाद एंट्री बंद कर दी गई। पहली पाली में करीब 20, 000 परीक्षार्थी अपनी परीक्षा देंगे। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इतनी ही संख्या में दूसरी पाली में अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 84,000 है। करीब 40,000 परीक्षार्थी रविवार को अपने अपने केंद्र पर परीक्षा देंगे। शहर में 33 व देहात में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा की गई है। दोपहर में परीक्षा संपन्न होने के बाद कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोकने की व्यवस्था की गई है। जिससे परीक्षार्थियों को आवागमन में दिक्कत न हो।

17/02/2024
9:56:18 am

UP Police Constable Exam: 75 जनपदों में शुरू हुई यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा

 पहली पाली के लिए यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हो चुका है। प्रदेश के 75 जनपदों पर होने वाले इस एग्जाम में महिला और पुरुषों की संख्या मिलाकर 48 लाख से ज्यादा है। 

17/02/2024
9:34:58 am

UP Police Constable Exam: बलरामपुर में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

बलरामपुर में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा के लिए शनिवार व रविवार को 14 केंद्रों पर दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस से दोपहर 12 बजे तथा दूसरी पाली की अपराह्न तीन से पांच बजे तक होगी। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं। पहले दिन की परीक्षा में शामिल होने के लिए केंद्रों पर लंबी कतार लगी रही है। एसपी केशव कुमार ने महारानी लाल कुवंरि महाविद्यालय पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।

17/02/2024
9:19:12 am

UPPRPB Sipahi Bharti Exam 2024: बस चंद मिनटों में शुरू होने वाली है परीक्षा

 यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा बस चंद मिनटों में शुरू होने वाली है। इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होने के आसार हैं।    

17/02/2024
8:55:06 am

UP Police Constable Exam: अपर पुलिस अधीक्षक ने सेंटर पर किया निरीक्षण

 अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने संभल के महात्मा गांधी मेमोरियल डिग्री कॉलेज में निरीक्षण किया है। 

17/02/2024
8:38:23 am

UP Police Constable Exam: सेंटर पर महिला उम्मीदवारों की दिख रही भीड़

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में महिलाओं उम्मीदवारों की संख्या भी बड़ी तादाद में दिख रही है। बता दें कि करीब 48 लाख कैंडिडेट्स में लगभग 15 लाख महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है।   

17/02/2024
8:20:10 am

UP Police Constable Exam: फिरोजाबाद में बनाए गए 26 सेंटर

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए फिरोजाबादमें बनाए गए 26 केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुड़ना शुरू हो गई है। उन्हें प्रवेश पत्र एवं अन्य प्रपत्र देखने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से शुरू होगी।

17/02/2024
7:56:58 am

UP Police Constable Exam: 75 जिलों में होगी परीक्षा

 यूपी के 75 जिलों में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के इंतजाम किए गए हैं। 

17/02/2024
7:38:57 am

UP Police Constable Exam: सुबह की शिफ्ट के लिए जल्द पहुंचे सेंटर

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की पहली पाली बस शुरू होने वाली है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि  वे समय से एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करें।  

17/02/2024
6:57:47 am

UP Police Constable Exam 2024 Live: 48 लाख उम्मीदवारों के लिए हो रहा है आयोजन

उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन आज यानी शनिवार, 17 फरवरी से किया जाएगा। परीक्षा 2 दिन विभिन्न पालियों में आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारो ने पंजीकरण किया है।

16/02/2024
5:46:07 pm

UP Police Constable Exam: प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम

 यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जाएगी। 

16/02/2024
5:17:47 pm

UP Police Constable Exam: एडमिट कार्ड के साथ लाने होंंगे ये डाॅक्यूमेंट्स

 यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ कैंडिडेट्स को अपनी दो कलर फोटो भी साथ लेकर जानी होगी।

16/02/2024
4:42:58 pm

UP Police Constable Exam: एग्जाम में होगी निगेटिव मार्किंग

 यूपी कॉन्स्टेबल परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होंगी। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे सोच-समझकर एग्जाम में आंसर मार्क करें।   

16/02/2024
4:19:25 pm

UPPRPB Constable Exam 2024 Live: करीब 6 लाख उम्मीदवार अन्य राज्यों से

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों में करीब 6 लाख अन्य राज्यों के उम्मीदवार हैं।

16/02/2024
3:48:43 pm

UP Police Exam 2024 Live: 110 देशों की कुल जनसंख्या के बराबर 48 लाख उम्मीदवारों के लिए एग्जाम

UPPRPB द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन पंजीकृत 48 लाख उम्मीदवारों के लिए किया जाना है। यूपी पुलिस में डीजी रेणुका मिश्रा ने कहा कि सिंगापुर, न्यूजीलैंड जैसे विश्व के 110 देशों की कुल जनसंख्या के बराबर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यथी बैठेंगे।

16/02/2024
3:07:45 pm

UPPRPB Exam 2024 Live: एक फोटो से जानें क्या-क्या हैं प्रतिबंधित वस्तुएं

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में जिन-जिन वस्तुओं को प्रतिबंधित किया गया है, उन्हें इस फोटो में देख सकते हैं:-

16/02/2024
2:45:02 pm

UP Constable Exam 2024 Live: पुलिस विभाग ने कसी कमर, विभाग और UPPRPB लगातार अपडेट कर रहे जारी

आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर को लेकर विभाग और भर्ती बोर्ड (UPPRPB) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार अपडेट जारी किए जा रहे हैं।

आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत लिखित परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि 17 व 18 फरवरी 2024 को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। https://t.co/pESXdPnBaX pic.twitter.com/r3W1OCBfWp

— UP POLICE (@Uppolice) February 16, 2024

आरक्षी नागरिक पुलिस लिखित परीक्षा के संबंध में आवश्यक सूचना। https://t.co/h98Y4xxuYL pic.twitter.com/ZpBB3sAiK6

— UP POLICE (@Uppolice) February 16, 2024

आरक्षी नागरिक पुलिस लिखित परीक्षा के संबंध में आवश्यक सूचना। https://t.co/15VEp4Q6CS pic.twitter.com/ENAoNGiHsf

— UP POLICE (@Uppolice) February 16, 2024

आरक्षी नागरिक पुलिस लिखित परीक्षा के संबंध में आवश्यक सूचना। https://t.co/G4Jiy3Ikfb pic.twitter.com/NTsiIUqLh4

— UP POLICE (@Uppolice) February 16, 2024

आरक्षी नागरिक पुलिस लिखित परीक्षा के संबंध में आवश्यक सूचना। https://t.co/h98Y4xxuYL pic.twitter.com/ZpBB3sAiK6

— UP POLICE (@Uppolice) February 16, 2024

16/02/2024
2:31:20 pm

UP Police Exam 2024 Live: 400 अतिरिक्त बसें चलाएगा रोडवेज

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किए करीब 50 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा केंद्र पर पहुंच में सहायता के लिए यूपी रोडवेज ने 400 अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की है।

16/02/2024
12:48:31 pm

UP Police Written Exam 2024 Live: 17 व 18 फरवरी को ही होगी Constable लिखित परीक्षा - UPPRPB

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कहा है कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा 17 व 18 फरवरी को आयोजित की जानी निर्धारित है।

16/02/2024
12:34:09 pm

UP Police Constable Exam: सेंटर के बारे में जारी हुई ये सूचना

 यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के सेंटर के संबंध में अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अहम जानकारी शेयर की है। इसे कैंडिडेट्स नीचे दिए गए नोटिस में पढ़ सकते हैं।  

16/02/2024
12:29:46 pm

UP Police Constable Exam 2024 Live: तिथि परिवर्तन संबंधी कोई भी सूचना भ्रामक है - UPRPB

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा इस शनिवार और रविवार को होनी है, जिसे लेकर UPPRPB ने एडवाइजरी आज, 16 फरवरी 2024 को जारी की है।

आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि 17 व 18 फरवरी 2024 को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। तिथि परिवर्तन संबंधी कोई भी सूचना भ्रामक है। अभ्यर्थी कृपया इन पर ध्यान न दें।@Uppolice

— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) February 16, 2024

16/02/2024
12:08:29 pm

UP Police Constable Exam Live: 0.5 अंक की होगी निगेटिव मार्किंग

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में 0.5 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

यह भी पढ़ें - यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में होगी 0.5 अंक की निगेटिव मार्किंग, 48 लाख उम्मीदवारों के लिए सैंपल OMR शीट जारी

16/02/2024
11:50:12 am

UPPRPB Exam 2024 Live: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा शनिवार से, जानें परीक्षा जुड़े ये अहम नियम

 उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे करीब 50 लाख उम्मीदवारों को जरूरी निर्देशों का पालन करना होगा। ये निर्देश एडमिट कार्ड तथा परीक्षा अधिसूचना में दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - UP Police Bharti Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा से दो दिन पहले UPPRPB ने जारी किया बड़ा अपडेट, लगभग 50 लाख कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर

16/02/2024
11:16:17 am

UP Police Constable Exam 2024: दो पाली में होगी परीक्षा

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कंडक्ट होनी है। यह भी पढ़ें: UP Police Exam: बनना है यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल तो न करें लास्ट मिनट में ये गलतियां, परसों से परीक्षा शुरू
 

16/02/2024
10:23:54 am

UP Police Constable Exam 2024: इन चीजों पर है बैन

परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और ब्लूटूथ डिवाइस जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। अगर कोई सेंटर पर इन्हें लेकर पकड़ा जात है तो उस पर कार्रवाई होगी।

16/02/2024
10:21:18 am

UP Police Exam 2024: पूछे जाएंगे 150 प्रश्न

 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में दो घंटे के पेपर में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।

16/02/2024
10:18:58 am

UP Police Sipahi Bharti Exam: ये है यूपी की सबसे बड़ी परीक्षा

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा होगी। इसमें 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स के शामिल होने के आसार हैं।

16/02/2024
10:14:26 am

UP Police Constable Exam 2024: इन नियमों का रखना होगा ध्यान

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार ही सेंटर पर पहुंचना होगा। देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी। 

chat bot
आपका साथी