UP Board Result 2020: गाजियाबाद में लड़कियों ने बाजी मारी, दसवीं में मंतिशा ने किया टॉप

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में जिले की लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल 91.62 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 02:08 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 05:59 PM (IST)
UP Board Result 2020:  गाजियाबाद में लड़कियों ने बाजी मारी, दसवीं में मंतिशा ने किया टॉप
UP Board Result 2020: गाजियाबाद में लड़कियों ने बाजी मारी, दसवीं में मंतिशा ने किया टॉप

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में जिले की लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल 91.62 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 96.95 फीसद छात्राओं ने परीक्षा पास की है। 86.75 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। गोविंदपुरम स्थित महर्षि दयानंद विद्यालय की छात्रा मंतिशा ने 93.17 फीसद अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। इसी विद्यालय की आंचल 91 फीसद अंक लेकर दूसरे और 90 फीसद अंक के साथ स्नेहा गर्ग तीसरे पायदान पर हैं।

इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में जिले से 26 हजार 831 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 14 हजार 20 छात्र और 12 हजार 811 छात्राएं थीं। यूपी बोर्ड द्वारा घोषित परीणाम में 24 हजार 582 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उनमें 12 हजार 162 छात्र और 12 हजार 420 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।

12वीं में टॉप तीन में लड़के

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप में लड़कों ने स्थान पाया है। 87.40 फीसद अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर मोदीनगर के डॉ. केएन मोदी कॉलेज के प्रियस सरोलिया हैं। मुरादनगर के श्री हंस इंटर कॉलेज के ललित सिंह 86.60 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गोविंदपुरम स्थित महर्षि दयानंद विद्यालय के साहिल ने 86.40 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान पाया है। 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा दोनों परीक्षाओं के करीब आठ लाख परीक्षार्थी सिर्फ इसलिए फेल हो गए हैं, क्योंकि वे हिंदी विषय में उत्तीर्ण की बिंदी नहीं लगा सके हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर का विषयवार परिणाम जारी किया है। इंटर की हिंदी परीक्षा में 1,08,207 व सामान्य हिंदी में 1,61,753 सहित कुल 2,69,960 परीक्षार्थी अनिवार्य प्रश्नपत्र में उत्तीर्ण होने लायक अंक नहीं ला पाए। ऐसे ही हाईस्कूल की हिंदी परीक्षा में 5,27,680 व प्रारंभिक हिंदी में 186 सहित कुल 5,27,866 परीक्षार्थी फेल हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Coronavirus Noida- हापुड़ में क्वारंटाइन सेंटरों को लेकर डीएम से मिले सभासद, जानें गाजियाबाद और नोएडा का हाल

chat bot
आपका साथी