Move to Jagran APP

कैमरा मास्टर Tecno Camon 30 5G की आज लाइव होगी पहली सेल, साथ में Free मिलेगी Smartwatch; फटाफट चेक करें दाम

फोटोग्राफी के लिए एक बढ़िया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो हाल ही में लॉन्च हुए Tecno Camon 30 5G को खरीदने का मन बना सकते हैं। दरअसल हाल ही में टेक्नो ने Camon 30 5G Series में दो फोन लॉन्च किए हैं। आज दोनों ही फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। Tecno Camon 30 5G को आज 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Thu, 23 May 2024 08:44 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 08:44 AM (IST)
कैमरा मास्टर Tecno Camon 30 5G की आज लाइव होगी पहली सेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फोटोग्राफी के लिए एक बढ़िया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो हाल ही में लॉन्च हुए Tecno Camon 30 5G को खरीदने का मन बना सकते हैं।

इस फोन को कंपनी कैमरा मास्टर टैग से शोकेस करती है। आज इस फोन को स्पेशल प्राइस में खरीदने का मौका मिल रहा है। न्यूली लॉन्च Tecno Camon 30 5G की आज पहली सेल लाइव होगी। फोन की पहली सेल दोपहर 12 बजे लाइव होगी।

Tecno Camon 30 5G की कितनी है कीमत

Tecno Camon 30 5G को कंपनी दो वेरिएंट 8GB+256GB और 12GB+512GB में पेश करती है। कंपनी फोन को 27,999 रुपये के शुरुआती एमआरपी पर लाती है। टॉप वेरिएंट का एमआरपी 32,999 रुपये है।

सेल में फोन को 20 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका होगा। साथ ही फोन के साथ एक एमोलेड स्मार्टवॉच भी ऑफर की जा रही है। इस वॉच की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन वॉच के लिए किसी तरह की कीमत नहीं चुकानी होगी।

फोन पर बैंक डिस्काउंट के साथ 3 हजार रुपये की बचत करने का भी मौका होगा।

ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुई Tecno Camon 30 5G सीरीज, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Tecno Camon 30 5G कहां से खरीदें

सेल लाइव होने के बाद Tecno Camon 30 5G को ऑनलाइन शॉपिंग वेबासाइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा। टेक्नो के इस फोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन Uyuni Salt White औऱ Iceland Basaltic Dark में खरीद सकेंगे।

Tecno Camon 30 5G की खूबियां

डिस्प्ले- Tecno Camon 30 5G में कंपनी 6.78-इंच फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन पेश करती है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

प्रोसेसर- Tecno Camon 30 5G में 6nm MediaTek Dimensity 7020 चिप मिलता है।

कैमरा- Tecno Camon 30 5G को कंपनी 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ लाती है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन 50MP कैमरा से लैस है।

बैटरी- Tecno Camon 30 5G के फोन में 70W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।फोन 5,000mAh बैटरी के साथ आता है।

बता दें, Tecno Camon 30 5G के साथ ही Tecno Camon 30 5G Premier की सेल भी ठीक 12 बजे लाइव होगी। इस फोन को 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.