ICMR Prescribing Skills Course 2020: आईसीएमआर ने इंडियन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए लांच किया ऑनलाइन कोर्स, होंगे 40 वीडियो लेक्चर

Summary ICMR Prescribing Skills Course 2020 इस नए कोर्स के लिए 4 अक्टूबर और 11 अक्टूबर 2020 को प्री टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 06:56 PM (IST)
ICMR Prescribing Skills Course 2020: आईसीएमआर ने इंडियन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए लांच किया ऑनलाइन कोर्स, होंगे 40 वीडियो लेक्चर
ICMR Prescribing Skills Course 2020: आईसीएमआर ने इंडियन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए लांच किया ऑनलाइन कोर्स, होंगे 40 वीडियो लेक्चर
 

ICMR Prescribing Skills Course 2020: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने रोगी सुरक्षा दिवस के अवसर पर आज इंडियन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए प्रिस्क्राइबिंग स्किल्स पर एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है। इस संबंध में आईसीएमआर के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी साझा की गई है। बता दें कि इस कोर्स को क्लीनिकल फार्माकोलॉजी, क्लिनिकल डिसिप्लिन और प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (पीएसएम) विभागों के विशेषज्ञों द्वारा विकसित किया गया है, जो भारत भर के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों के 15 आईसीएमआर चिकित्सा उपयोग केंद्रों में स्थित है।

बता दें कि इस नए कोर्स के लिए 4 अक्टूबर और 11 अक्टूबर 2020 को प्री टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने की उम्मीद है। 12 अक्टूबर, 2020 से पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा और यह 30 दिसंबर, 2020 को पूरा होगा।

इस ऑनलाइन कोर्स को एमसीआई पाठ्यक्रम के विशिष्ट शिक्षण उद्देश्यों (एसएलओ) के अनुसार डिजाइन किया गया है। इसमें प्रेजेंटेशन स्लाइड्स के रूप में 40 वीडियो लेक्चर हैं, जो व्यावहारिक केस पर आधारित हैं और संसाधन सामग्री की एक सारणी प्रदान करते हैं। इंडियन मेडिकल ग्रेजुएट्स की सुविधा के अनुसार सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पाठ्यक्रम को एक्सेस किया जा सकता है।

भारत में निर्धारित कौशल की अपर्याप्तता को देखते हुए, भारत सरकार के सचिव डॉ बलराम भार्गव और आईसीएमआर, हेल्थ रिसर्च डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल ने भारतीय चिकित्सा स्नातक के लिए प्रिस्क्राइबिंग स्किल्स पर इस पाठ्यक्रम को शुरू करने पर खुशी जाहिर की है।

 
chat bot
आपका साथी