GSEB HSC Result 2020: जनरल स्ट्रीम के नतीजों की घोषणा जल्द, गुजरात सकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड इस समय तक कर सकता है जारी

GSEB HSC Result 2020 जीएसईबी एचएससी रिजल्ट 2020 जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एवं कॉर्मस) के बारे में अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 08:56 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 08:57 AM (IST)
GSEB HSC Result 2020: जनरल स्ट्रीम के नतीजों की घोषणा जल्द, गुजरात सकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड इस समय तक कर सकता है जारी
GSEB HSC Result 2020: जनरल स्ट्रीम के नतीजों की घोषणा जल्द, गुजरात सकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड इस समय तक कर सकता है जारी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। GSEB HSC Result 2020: गुजरात सकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) ने हाल ही में 17 मई को गुजरात हायर सकेंड्री साइंस स्ट्रीम के लिए परिणामों की घोषणा की थी। इसी क्रम में, जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एवं कॉर्मस) के लिए जीएसईबी एचएससी रिजल्ट 2020 जारी जल्द ही जारी किये जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणामों की घोषणा इस माह के आखिर में की जा सकती है। हालांकि, क्योंकि कोविड-19 महामारी के चौथे चरण के बीच रिजल्ट घोषित किये जाने के बारे में आज 25 मई 2020 तक बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, gsebeservice.com पर अभी कोई भी अपडेट जारी नही किया गया है।

छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि जिस तरह साइंस स्ट्रीम के लिए परिणामों की घोषणा की गयी थी, उसी तरह जीएसईबी एचएससी रिजल्ट 2020 जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एवं कॉर्मस) की घोषणा भी बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल, gseb.org पर की जाएगी और नतीजों को देखने के लिए छात्रों को अपना छह अंकों की सीट संख्या दर्ज करनी होगी। मांगी गयी जानकारी को भरकर सबमिट करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देखने के साथ-साथ अपनी मार्क-शीट या स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे।

वहीं, जनरल स्ट्रीम में 12वीं के नतीजों की घोषणा के साथ-साथ राज्य बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षाओं में बैठे छात्रों को भी जीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2020 जारी किये जाने का इंतजार है।

जीएसईबी एचएससी रिजल्ट 2020 जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एवं कॉर्मस) और जीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा का इंतजार कर रहे छात्रों को परिणामों के बारे में किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, gseb.org पर या gsebeservice.com पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।

बता दें कि गुजरात सकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) द्वारा आर्ट्स एवं कॉर्मस स्ट्रीम में हायर सकेंड्री क्लासेस के लिए बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 5 मार्च से 21 मार्च 2020 के बीच किया गया था।

chat bot
आपका साथी