AP EAMCET 2020: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, उम्मीदवार फटाफट करें चेक

AP EAMCET 2020 जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 12:29 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 12:29 PM (IST)
AP EAMCET 2020: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, उम्मीदवार फटाफट करें चेक
AP EAMCET 2020: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, उम्मीदवार फटाफट करें चेक

 AP EAMCET 2020: जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब कैंड्डीटे्स 17 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार बिना लेट फीस के इस तारीख तक फीस का भुगतान तक एपी ईएएमसीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंड्डीटे्स को sche.ap.gov.in/ eamcet पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एपी ईएएमसीईटी 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 फरवरी, 2020 को शुरू हुई थी। बता दें कि जेएनटीयू ने एपी ईएएमसीईटी 2020 रजिस्ट्रेशन की तारीखों को दूसरी बार बढ़ाया है। यह फैसला देश भर में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लिया गया है। इसकी वजह से तमाम परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। वहीं कई परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है। 

 वहीं एपी ईएएमसीईटी 2020 का आयोजन 20 से 23 अप्रैल, 2020 के बीच दो सत्रों में होना है। परीक्षा  कंप्यूटर-आधारित होगी। हालांकि,अभी तक परीक्षा को आगे बढ़ाने पर कोई ऑफिशियल सूचना नहीं जारी की गई है। ऐसे में कैंड्डीटे्स ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। इससे वे लेटेस्ट अपडेट पढ़ पाएंगे। 

बता दें कि एपीएससीएचईकी ओर से जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश राज्य के विश्वविद्यालय, निजी कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिले के लिए ऐपीईएमसीईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। 

chat bot
आपका साथी