Move to Jagran APP

Bihar Politics : अब मीसा भारती पर लालू परिवार का फोकस, बेटी के लिए खुद मैदान में उतरेंगी राबड़ी; ये है RJD का प्लान

रोहिणी आचार्य के बाद लालू परिवार अब मीसा भारती के लिए पूरी ताकत झोंकने जा रहा है। मिसा भारती के लिए राबड़ी देवी खुद पटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने वाली हैं। बताया जा रहा कि वह रोड शो भी करेंगी। राबड़ी देवी इस दौरान आम लोगों से मुलाकात भी करेंगी। बता दें कि तेजस्वी भी लगातार चुनावी सभा में व्यस्त हैं।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Published: Thu, 23 May 2024 11:17 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 11:17 AM (IST)
मीसा भारती के लिए प्रचार करेंगी पूर्व सीएम राबड़ी देवी

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi एक ओर लालू प्रसाद अपनी बेटी और सारण लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के लिए छपरा में कैंप कर उनके पक्ष में प्रचार करते रहे। इसी कड़ी में अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपनी बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र सीट से प्रत्याशी डॉ. मीसा भारती (Misa Bharti) की पक्ष में वोट मांगने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगी।

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि राबड़ी देवी (Rabri Devi) पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती के पक्ष में प्रचार करने के लिए 23 मई को फुलवारी शरीफ प्रखंड के 70 फीट से बल्लमीचक तक जनसंपर्क अभियान और रोड शो करेंगी। यहां वे आम लोगों से मुलाकात भी करेंगी।

कार्यकर्ताओं ने कहा, हैप्पी बर्थडे दीदी

बुधवार की सुबह दानापुर स्थित लालू खटाल में राजद कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ। हरा-कुर्ता पायजामा और माथे पर लालटेन बांधे फुलवारी शरीफ के ताज मोहल्ला निवासी चट्टान वहां आकर्षण का केंद्र बने रहे। यहां से पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की राजद प्रत्याशी डॉ. मीसा भारती जनसंपर्क में निकलीं।

11 बजे मीसा भारती बाहर आईं। कार्यकर्ता उनके पास पहुंचे। गुलदस्ता देकर हैप्पी बर्थ डे दीदी कहने वालों की कतार लग गई। उनका जन्मदिन था। मीसा को यहां से दुल्हिन बाजार जाना था। सफेद कार में वे सवार हो गईं। लगातार जनसंपर्क के कारण वे कुछ अस्वस्थ लग रहीं थीं।

गाड़ी से उतरकर चलते समय उन्हें सहयोग की जरूरत पड़ी। उनका काफिला प्रखंड कार्यालय से सटे ऐनखां पहुंचा। संबोधन की बारी आई तो उन्होंने कहा, हम थोड़े अस्वस्थ हैं, बैठकर बोल लें? समर्थकों ने एक स्वर में हां कहा। फिर उन्होंने बैठकर वहां अपनी बातें रखीं।

यहां से कादिरगंज, दुल्हिन बाजार, अमरपुरा, बड़की खडवा, भागा बिगहा, अलीपुर भरतपुरा और पंसारी में जनसंपर्क अभियान के दौरान तबीयत ठीक नहीं रहने से महिला कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर चल रहीं थीं। भरतपुरा में नुक्कड़ सभा में बोलीं, 2014 और 2019 के चुनाव में झूठे वादे और जुमलेबाजी को लोग समझ गए हैं।

भाजप पर मीसा ने साधा निशाना

Bihar News उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े वादे कर चुनाव जीता गया था। बिहार के युवाओं, किसानों व छात्रों को ठगा गया हैं। वादा किया गया था कि बिहार की बंद चीनी मिल को चालू करवाएंगे। यहीं की चीनी से चाय पीयेंगे। पता नहीं कब चीनी मिल चालू करेंगे और कब चाय पीयेंगे।

भाजपा पर निशाना साधते हुए भाषण चलता रहा। समर्थक रह-रहकर नारे लगा रहे थे। सबसे मिलती-जुलती रहीं। रास्ते में महिलाएं दिखीं। रुककर बात की। हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्हें देखने को महिलाएं विशेष रूप से आ रही थीं।

भाजपा पर निशाना साधते हुए मीसा ने कहा कि इनलोगों ने चार सौ पार का नारा इसलिए दिया है, ताकि संविधान को बदला जा सके। ओबीसी व दलित-महादलित की हकमारी हो सके। जनता को पता है कि बिहार में नौकरी किसने दी। रोजगार देने का काम तेजस्वी यादव ने किया।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो जिस गैस सिलिंडर की कीमत 1200 रुपये है, उसे 500 रुपये किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का भी वादा किया है। वृद्धा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर एक हजार किया जाएगा। उनके साथ पूर्व मंत्री व पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती समेत स्थानीय कार्यकर्ता थे।

यह भी पढ़ें-

इरफान अंसारी पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप, BJP कार्यकर्ता ने कराया केस दर्ज; पढ़ें पूरा मामला

अब 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए बच्‍चों की होगी कक्षा में उपस्थिति की जांच, इस वजह से लिया गया फैसला


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.