2.28 किमी लंबा बैनर बनाकर दिया पानी बचाने का संदेश

साढ़े तीन हजार स्कूली बच्चों ने पानी की बचत और अबीर गुलाल के साथ तिलक होली खेलने का बड़ा संदेश दिया। करीब 2280 मीटर लंबे बैनर को लेकर बच्चों ने परेड निकाली। दैनिक दिव्य मराठी की पहल पर देवगिरी कॉलेज के मैदान पर हुआ।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 24 Mar 2016 05:18 AM (IST) Updated:Thu, 24 Mar 2016 05:24 AM (IST)
2.28 किमी लंबा बैनर बनाकर दिया पानी बचाने का संदेश

नागपुर। साढ़े तीन हजार स्कूली बच्चों ने पानी की बचत और अबीर गुलाल के साथ तिलक होली खेलने का बड़ा संदेश दिया। करीब 2280 मीटर लंबे बैनर को लेकर बच्चों ने परेड निकाली। दैनिक दिव्य मराठी की पहल पर देवगिरी कॉलेज के मैदान पर हुआ। यह कार्यक्रम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। आयोजकों ने विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है।

विश्व जल दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्रों, शिक्षकों, विभिन्न पदाधिकारी और लोगों ने पानी बचाने की शपथ भी ली। शपथ में कहा- ‘मैं पानी को बर्बाद नहीं करूंगा। और ना ही दूसरों को करने दूंगा। आखिर में लोगों ने इसी मैदान पर तिलक होली मनाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी