कोल्‍हापुर में छह कोरोना मरीजों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्‍या है मामला

Coronavirus महाराष्ट्र के कोल्‍हापुर के एक आइसोलेशन सेंटर में कोरोना मरीजों के बिना मास्‍क लगा फुटबॉल खेलने का मामला सामने आया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 07:30 AM (IST)
कोल्‍हापुर में छह कोरोना मरीजों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्‍या है मामला
कोल्‍हापुर में छह कोरोना मरीजों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्‍या है मामला

मुंबई, एएनआइ। कोल्हापुर जिला प्रशासन ने जिले के एक आइसोलेशन सेंटर के अंदर बिना मास्‍क पहने फुटबॉल खेलने के मामले में छह कोरोना संक्रमितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। फुटबॉल खेलते हुए मरीजों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कोल्‍हापुर में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, शनिवार को यहां 57 नये मामले सामने आये थे जिसके बाद इस जिले में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3722 तक पहुंच गयी थी और सात मरीजों की मौत भी दर्ज की गयी थी। छत्रपति प्रमिला राजे अस्‍पताल के एक डॉक्‍टर के अनुसार अब तक इस जिले में कोरोना के कारण 106 लोगों की मौत हो चुकी है। 2393 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। 

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरेाना संक्रमण के 7,924 नए मामले दर्ज किये गये हैं और 227 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,83,723 तक पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड -19 ने 49,931 मामलों के साथ 14 लाख का आंकड़ा पार किया और पिछले 24 घंटों में यहां 708 मौतें दर्ज की गयी।

 देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्‍या 14,35,453 हैं, जिनमें 4,85,114 मामले सक्रिय हैं जबकि 9,17,568  मरीज स्‍वस्‍थ हो घर जा चुके हैं। अब तक कुल 32,771 मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

LIVE Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में 38 नए पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में, अब तक 8,722 जवान संक्रमित

chat bot
आपका साथी