महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव को है कुलभूषण का इंतजार

जावली गांव के लोगों को उम्मीद है कि तमाम मुश्किलों के बावजूद पाकिस्तान में मौत की सजा पाने वाले कुलभूषण जाधव अपने घर लौट आएंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 12 Apr 2017 04:13 AM (IST) Updated:Wed, 12 Apr 2017 04:21 AM (IST)
महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव को है कुलभूषण का इंतजार
महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव को है कुलभूषण का इंतजार

मुंबई। पश्चिमी महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव के लोगों को उम्मीद है कि तमाम मुश्किलों के बावजूद पाकिस्तान में मौत की सजा पाने वाले कुलभूषण जाधव अपने घर लौट आएंगे।

मंगलवार को जाधव के पैतृक गांव सतारा जिले के जावली में ग्रामीणों ने पाकिस्तान की निंदा की और जाधव की रिहाई की मांग की।

सांई भक्तों को दर्शन में होगी आसानी, मई में शुरू हो रहा है शिरडी एयरपोर्ट

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी को सोमवार को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई।

एक ग्रामीण ने कहा कि जाधव ने जावली स्थित अपने खेत में एक घर बनवाया था। वह साल में दो-तीन बार गांव आते थे।

2008 की ऋण छूट से कुछ ही किसानों को मिला फायदा: फडणवीस

ग्रामीण के अनुसार, भारत सरकार को किसी भी कीमत पर उन्हें रिहा कराना चाहिए। यह सरकार की जिम्मेदारी है। उनकी रिहाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव डालना चाहिए।

शिवसेना ने की योगी की तारीफ, कहा- फडणवीस को उनसे सीख लेनी चाहिए

chat bot
आपका साथी