चक्रधरपुर रेल मंडल में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू

कारेाना काल के 11 महीने के बाद मंगलवार से चक्रधरपुर रेल मंडल में चक्रधरपुर गोमो चक्रधरपुर राउरकेला तथा चक्रधरपुर टाटा पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है। पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन से लोगों में हर्ष का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 08:38 PM (IST)
चक्रधरपुर रेल मंडल में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू
चक्रधरपुर रेल मंडल में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : कारेाना काल के 11 महीने के बाद मंगलवार से चक्रधरपुर रेल मंडल में चक्रधरपुर गोमो, चक्रधरपुर राउरकेला तथा चक्रधरपुर टाटा पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है। पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन से लोगों में हर्ष का माहौल है। मंगलवार की सुबह चक्रधरपुर स्टेशन में ट्रेन नंबर 68025 चक्रधरपुर राउरकेला सारंडा मेमू पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट टी तालुकदार, सहायक लोको पायलट आर के निराला, गार्ड मोहम्मद रेहान का स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर प्रदीप भगेरिया, इंटक प्रखंड अध्यक्ष अमित मुखी, फरजान खान, मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष तजम्मुल हुसैन (जानी भाई), डाक्टर मंगलेश पाठक, भगेरिया फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद भगेरिया, समाजसेवी मो नईम, कार्यालय अधीक्षक शोएब आलम, डीटीआई हैदर इमाम, एलआई बेहरा समेत काफी संख्या में यात्री एवं शहरवासी इस खुशी के मौके पर मौजूद थे। तीन पैसेंजर ट्रेनों में 6500 रुपये के टिकटों की हुई बिक्री

पहले दिन चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में स्थित टिकट काउंटर तथा पश्चिम केबिन पोटरखोली के पास स्थित टिकट काउंटर से चक्रधरपुर गोमो, चक्रधरपुर राउरकेला तथा चक्रधरपुर टाटा पैसेंजर ट्रेनों के मात्र 70 जनरल टिकटों की बिक्री हुई। रेलवे को इस 70 टिकट के एवज में 6500 रुपये मिले हैं। पहले दिन पैसेंजर ट्रेनों में कम लोगों ने यात्रा की है। अगर टिकटों की बिक्री कम हुई तो आने वाले दिनों में रेल प्रशासन एक बार फिर से पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा सकती है। इसलिए जो लोग इस समय पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा कर रहें हैं, वे लोग टिकट कटाकर ही यात्रा करें। वहीं रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों में जनरल टिकट काउंटर को यात्रियों की सुविधा के लिए खोल दिया है। ज्ञात हो कि चक्रधरपुर टाटा पैसेंजर तथा चक्रधरपुर-राउरकेला सारंडा पैसेंजर में पूर्व की भांति ही जनरल टिकटों की दर है। केवल चक्रधरपुर आद्रा स्पेशल ट्रेन तथा चक्रधरपुर गोमो स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को आरक्षित टिकट लेकर सफर करना होगा।

chat bot
आपका साथी