Move to Jagran APP

Supriyo Bhattacharya : 'बंद नहीं करूंगा बोलना', ED की कार्रवाई पर सुप्रियो भट्टाचार्य का बड़ा संकेत

जमीन घोटाले में ईडी लगातार नए खुलासे कर रही है। इस बीच कोर्ट में कई सबूत भी पेश कर रही है। अब अदालत में जांच एजेंसी के दावा किया कि अंतु तिर्की और सुप्रियो भट्टाचार्य के वॉट्सएप मैसेज का रिकॉर्ड उसके पास है जिसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग की पैरवी के प्रमाण हैं। इसे लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। सुप्रियो ने कहा कि बिना जेल गए मेरी आवाज बंद नहीं होगी।

By Pradeep singh Edited By: Shashank Shekhar Published: Tue, 30 Apr 2024 08:32 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 08:32 PM (IST)
Supriyo Bhattacharya : 'बंद नहीं करूंगा बोलना', ED की कार्रवाई पर सुप्रियो भट्टाचार्य का बड़ा संकेत (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, रांची। Supriyo Bhattacharya सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को ईडी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे केंद्रीय एजेंसी के टारगेट पर हैं। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें ज्यादा नहीं बोलने और आवाज बंद रखने की हिदायत दी है।

loksabha election banner

उल्लेखनीय है कि ईडी ने कोर्ट में दावा किया है कि गिरफ्तार किए गए जमीन दलाल अंतु तिर्की और सुप्रियो भट्टाचार्य के वॉट्सएप संदेश का रिकॉर्ड उसके पास है, जिसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग की पैरवी के प्रमाण हैं।

बिना होटवार जेल गए आवाज बंद नहीं होगी- सुप्रियो भट्टाचार्य

सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनौती देते हुए कहा कि बगैर होटवार जेल गए उनकी आवाज बंद नहीं होगी। वे समाज के बीच रहते हैं और हर प्रकार के लोगों से उनका सरोकार भी है। ये (ईडी) हमारे मुंह पर कालिख पोतना चाहते हैं। जिस चार चैट के बारे में बताया जा रहा है, उसका स्क्रीन शॉट कैसे सार्वजनिक हो गया? अंतु तिर्की के मोबाइल में तो और भी लोगों के संदेश होंगे।

उन्होंने कहा कि ईडी चाहती है कि झामुमो के इस चेहरे को काला कर दो, मगर यह काला नहीं होगा। यही होगा कि अपने नेता का साथ निभाने को होटवार जेल जाना पड़ेगा। बिना होटवार गए उनकी आवाज बंद नहीं होगी। वहां से भी वे रोजाना प्रेस विज्ञप्ति जारी करेंगे और उसे अधीक्षक के माध्यम से मीडिया में प्रेषित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर साधा निशाना

झामुमो ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को निशाने पर लिया। पार्टी ने आरोप लगाया कि उन्होंने पवन बजाज नामक व्यक्ति के साथ मिलकर बुंडू अंचल में 1400 एकड़ मुंडा खूंटकट्टी जमीन हड़प लिया।

तमाड़ झामुमो विधायक विकास सिंह मुंडा ने कहा कि यह जमीन का मामला जब प्रकाश में आया तो तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर इसे हथियाने पर रोक लगी। इस विषय में अर्जुन मुंडा ने आजतक एक शब्द नहीं कहा। इस मामले की जांच को लेकर एसआइटी गठित हुई है।

झामुमो नेताओं से कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व मंत्री राजा पीटर से जाकर समर्थन मांग हैं। वे रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता हैं। अब इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित जेल में बंद कुंदन पाहन से भी वे क्यों समर्थन नहीं मांग लेते?

ये भी पढ़ें- 

झारखंड में BJP को बड़ा झटका! चुनाव के बीच कई दिग्गज नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

Cyber Fraud: बोकारो में बैठकर अमेरिका की महिला से कर रहा था ठगी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.