काजल समेत पांच पर घर में तोड़फोड़ व जान से मारने की प्राथमिकी दर्ज

चाईबासा शहर के गांधीटोला निवासी बेबी देवी ने काजल यादव व अन्य पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार शाम को घर में घुसकर तोड़-फोड़ करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 08:25 PM (IST)
काजल समेत पांच पर घर में तोड़फोड़ व जान से मारने की प्राथमिकी दर्ज
काजल समेत पांच पर घर में तोड़फोड़ व जान से मारने की प्राथमिकी दर्ज

संवाद सहयोगी, चाईबासा : चाईबासा शहर के गांधीटोला निवासी बेबी देवी ने काजल यादव व अन्य पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार शाम को घर में घुसकर तोड़-फोड़ करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। बेबी देवी ने शिकायत आवेदन में बताया कि नीमडीह पंचायत के खाता नंबर 71, प्लाट नंबर 106/435 रकवा 21 डिसमिल जमीन में हम लोग का दो मकान एवं एक खटाल है जिसमें हम लोग रहते हुए अपना जीविकोपार्जन करते आ रहे हैं। उक्त जमीन देवीदत्त शर्मा, पिता भीमराज शर्मा की थी उनका कोई वारिश नहीं है तथा मेरे श्वसुर नाथू राम, पति स्व. गया प्रसाद, देवर तेजू राम पिछले 60-70 वर्षो से शांतिपूर्वक दखल करते आ रहे हैं तथा जमीन का मालगुजारी भी दे रहे हैं। वर्ष 2017 से महेश्वरी देवी एवं अन्य हमारी उपयुक्त संपत्ति से हम लोगों को बलपूर्वक बेदखल करने का लगातार प्रयास कर रही हैं। पूर्व में सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा केस संख्या 12/18 है जो चल रहा है। इस केस के दौरान भी 26 जुलाई 2018 को महेश्वरी देवी एवं अन्य के द्वारा हमारे घर आकर मारपीट की गई एवं घर को क्षतिग्रस्त करके छत को तोड़-फोड़ और पैसे चोरी कर ले गए। इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सदर कार्यपालक दंडाधिकारी से जांच कराकर रिपोर्ट मांगा गया था जिनकी जांच में महेश्वरी देवी एवं अन्य के द्वारा घर में तोड़-फोड़ की पुष्टि की गई थी। वहीं महेश्वरी देवी, काजल यादव व अन्य के द्वारा हम लोगों को जबरन घर एवं संपत्ति से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। ये लोग आपराधिक किस्म के लोगों को भी अपने साथ लाते रहते है। इस कारण परिवार की सुरक्षा के लिए चिंता बनी रहती है। थाना प्रभारी से जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी