हाईवे पर मालवाहकों से डीजल की चोरी करने वाले यूपी के गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 400 ली. डीजल व 2 ट्रक जब्त

सिमडेगा की पुलिस ने हाईवे के किनारे बड़े मालवाहक ट्रकों व ट्रेलर से डीजल की चोरी करने वाले यूपी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो ट्रक 400 लीटर डीजल तेल टंकी खोलने के औजार छह मोबाइल जब्‍त किए गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 30 Dec 2022 02:41 PM (IST) Updated:Fri, 30 Dec 2022 02:41 PM (IST)
हाईवे पर मालवाहकों से डीजल की चोरी करने वाले यूपी के गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 400 ली. डीजल व 2 ट्रक जब्त
प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी सौरभ, साथ में गिरोह के सदस्‍य

जासं, सिमडेगा। हाईवे के किनारे बड़े मालवाहक ट्रकों व ट्रेलर से डीजल की चोरी करने वाले यूपी के गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो ट्रक, 400 लीटर डीजल, तेल टंकी खोलने के औजार, छह मोबाइल आदि जब्त किया है। इस बाबत एसपी सौरभ ने प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कोलेबिरा एवं ठठईटांगर थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने का मामला सामने आया था।

छापेमारी के दौरान फरार हुए थे अपराधी

इसी कड़ी में ठेठईटांगर थाना अन्तर्गत बाड़ा पेट्रोल पम्प, तिवारी होटल, घुमाडाड करैया से ट्रक डब्लूबी 23डी 1988 के चालक एवं इनके अन्य साथियों के विरूद्ध ट्रक एवं ट्रेलर से डीजल तेल की चोरी के आरोप में कांड अंकित किया गया था। सूचना के उपरान्त ही उसी दिन पुलिस द्वारा छापामारी की गई। परन्तु , चालक एवं इनके अन्य साथी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए। कांड प्रतिवेदित होने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमडेगा के देख-रेख में एक एसआईटी का गठन किया गया।

गिरोह के चार सदस्‍यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनुसंधान के क्रम में मो.शाहबाज उर्फ सोनू (उम्र करीब 22 वर्ष), मो.अहमद (उम्र करीब -24), चालक मो. नईम (उम्र करीब 26 वर्ष), तथा मो. वसीम (उम्र करीब 22 वर्ष) सभी को रांची से चोरी के सामान, प्रयुक्त मोबाईल एवं ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है पूर्व में भी इन सभी गैंग गिरोह के द्वारा क्षेत्र में लगातार डीजल चोरी किया जाता रहा है। सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

अपराधियों के पास से बरामद की गई ये सारी चीजें

बरामद किए गए सामानों की विवरणी में ट्रक (WB23D-1988),ट्रक(JH 12C-5435), तेल टंकी खोलने के दो औजार,घटना में प्रयुक्त छ्ह मोबाइल, दो बड़ा ड्रम में करीब 400 लीटर डीजल तेल, तेल निकालने की बाल्टी, बड़ा टीप एवं तीन खाली ड्रम शामिल हैं। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए डोडराय, पुलिस निरीक्षक रवि प्रकाश राम, ठठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इन्द्रेश, कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, पुअनि रामेश्वर भगत, पुअनि बालमुकुन्द मिश्र आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें-

गंगा में डगमगाया पत्‍थरों से लोडेड ट्रकों को ले रहा जहाज, कुछ नदी किनारे पलटे, तो एक समाया पानी के अंदर

70 दिन बाद बरामद हुआ लापता युवक का अधजला शव, लोगों में फूटा गुस्‍सा, थाने की गेट पर बॉडी रखकर किया प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी