हाट स्थल के बदलने पर लोगों ने जताया विरोध

कोलेबिरा : कोलेबिरा साप्ताहिक हाट के जगह बदलने के विरोध में बाजार लगाने वालों और कोल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 09:25 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 09:25 PM (IST)
हाट स्थल के बदलने पर लोगों ने जताया विरोध
हाट स्थल के बदलने पर लोगों ने जताया विरोध

कोलेबिरा : कोलेबिरा साप्ताहिक हाट के जगह बदलने के विरोध में बाजार लगाने वालों और कोलेबिरा व्यापारी संघ की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में बाजार स्थानांतरण का सभी ने पुरजोर विरोध करते हुए, प्रशासन के निर्णय को गलत बताया। विदित हो कि कुछ ग्रामीणों के द्वारा उपायुक्त सिमडेगा, और अन्य पदाधिकारियों को बाजार में जगह की कमी को बताते हुए जगह बदलने की मांग की गई थी। पंचायत समिति की बैठक में भी 1-2 जनप्रतिनिधियों का इस मामले में समर्थन मिल गया। इसके बाद सीओ प्रताप ¨मज ने आदेश जारी कर इस बाजार को कोलेबिरा बरवाडीह मार्ग में चट्टान डीपा के पास करने का फैसला सुना दिया। बैठक में आए व्यपारियों का कहना है कि नए जगह में कुछ भी बुनियादी सुविधा जैसे पेयजल, शेड आदि की सुविधा नही है। प्रशासन को चाहिए की बाजार करने वाले लोगो के साथ एक बैठक रखे और जगह की कमी का समाधान उसी जगह में ढूंढे। बिना किसी तैयारी के तुगलकी फरमान से व्यवसायी काफी आक्रोशित है। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा है कि अगर उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखे बिना बाजार का स्थानांतरण होता है तो सभी व्यापारी उग्र आन्दोलन को बाध्य हो जाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से मो. खाजो ¨मया, सेराज ¨मया, सलीम खान, धनंजय झा, संजीव कुमार, चंदन कुमार, अमित शाह, कुदुस ¨मया, मनीष कुमार, नामित कुमार, समीर ¨मया, श्यामदेव प्रसाद, प्रशांत कुमार, प्रवीण कुमार, अंजार आलम, विजय झा, नीतीश कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। लोगों की शिकायत के बाद लिया फैसला:सीओ

सिमडेगा:अंचलाधिकारी प्रताप ¨मज ने बताया कि कुछ ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम और उपायुक्त सिमडेगा को शिकायत की गई थी कि बाजार में जगह काफी छोटा पड़ गया है, इससे लोगों को परेशानी होती है।

chat bot
आपका साथी