Move to Jagran APP

झारखंड में किसान के बेटे ने विदेश की धरती पर बढ़ाया देश का मान, वेटलिफ्टिंग में दो कांस्य पदक जीत मनवाया लोहा

Jharkhand News किसान के बेटे वेटलिफ्टर बाबूलाल ने विदेशी की धरती पर दो कांस्‍य पदक जीतकर अपने देश का मान बढ़ाया है। जेएसएसपीएस से प्रशिक्षित बाबूलाल ने दक्षिण अमेरिका के पेरू में आयोजित यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अंडर–17 आयुवर्ग के 49 किलोभार में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्‍होंने स्नैच एवं क्लीन जर्क में दो कांस्य पदक अर्जित कर झारखंड और देश को गौरवान्वित किया है।

By sanjay krishna Edited By: Arijita Sen Published: Fri, 24 May 2024 02:41 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 02:41 PM (IST)
बाबूलाल ने यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग आंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के लिए दो कांस्य पदक जीता

जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand News : अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले झारखंड के पहले वेटलिफ्टर बाबूलाल हेम्ब्रोम ने पेरू में दो कांस्य पदक प्राप्त किया है। बाबूलाल झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वे पेरू, साउथ अमेरिका में आयोजित यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अंडर–17 आयुवर्ग के 49 किलोभार में स्नैच एवं क्लीन जर्क में दो कांस्य पदक अर्जित कर झारखंड और देश का मान बढ़ाया है।

लीमा, पेरू साउथ अमेरिका में 22 मई से 26 मई 2024 तक आयोजित यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जेएसएसपीएस अकादमी के वेटलिफ्टर बाबूलाल हेम्ब्रोम इस प्रतियोगिता में अंडर–17 आयुवर्ग के 49 किलोभार में भारत का प्रतिनिधित्व किया। बाबूलाल इसमें भाग लेने के लिए भारतीय दल के साथ 20 मई को रवाना हुए थे।

विदेश की धरती पर अपना लोहा मनवाने वाले पहले वेटलिफ्टर

बता दें कि जेएसएसपीएस (JHARKHAND STATE SPORTS PROMOTION SOCIETY) का संचालन सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं झारखंड राज्य सरकार संयुक्त रूप से करते हैं।

इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है। ग्राम केरीबंदा जिला रामगढ़ के रहने वाले बाबूलाल हेम्ब्रोम झारखंड के पहले वेटलिफ्टर हैं जिन्होंने विदेशी धरती पर अपना परचम लहराया है। वे वर्ष 2018 से जेएसएसपीएस अकादमी में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बाबूलाल के पिता कैला एक छोटे किसान हैं।

28 दिसंबर 2023 से आठ जनवरी 2024 तक ईटानगर में आयोजित राष्ट्रीय यूथ/ जूनियर/ सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बाबूलाल हेम्ब्रोम ने अंडर–17 आयुवर्ग के 49 किलोभार में कुल 193 केजी का वजन उठाते हुए न केवल स्वर्ण पदक हासिल किया बल्कि 190 केजी के पुराने राष्ट्रीय रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया था।

JSSPS अकादमी में अभी कुल 338 प्रशिक्षु

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चयनित प्रतिभागियों को प्रतियोगिता की तैयारी के लिए पटियाला में पांच मार्च 2024 से भारतीय कैंप का आयोजन किया गया था, जहां अंतरराष्ट्रीय एवं ओलंपिक से संबंधित प्रतियोगिता को ध्यान में रखकर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।

अभी जेएसएसपीएस खेल अकादमी में कुल 338 प्रशिक्षु हैं जिन्हें कुल 11 खेल विधाओं जैसे वेटलिफ्टिंग, साइकिलिंग, मुक्केबाजी व कुश्ती आदि में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

23 जून को NEET की परीक्षा, फिर मिलेगा कॉलेज में दाखिला; SNMMC के मेडिसिन विभाग में पहली बार शुरू होगी PG की पढ़ाई

अमेरिका से वोट डालने जमशेदपुर पहुंचे आशीष और नेहा, कहा- भारत को मजबूत राष्‍ट्र बनाने की हमारी भी जिम्‍मेदारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.