एक सप्ताह बाद पेयजलापूर्ति शुरू

संसू, सिमडेगा : जिला मुख्यालय में एक सप्ताह बाद मंगलवार को पेयजल आपूर्ति शुरू होने से शहरवासियों को

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 07:55 PM (IST)
एक सप्ताह बाद पेयजलापूर्ति शुरू

संसू, सिमडेगा : जिला मुख्यालय में एक सप्ताह बाद मंगलवार को पेयजल आपूर्ति शुरू होने से शहरवासियों को इस भीषण गर्मी में थोड़ी राहत मिली। हालांकि मंगलवार के दिन सुबह तो जलापूर्ति हुई, लेकिन शाम में जलापूर्ति नहीं हुई। मालूम हो कि मोटर जल जाने के कारण शहर में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप थी।

-------

दो सप्ताह से प्रखंडवासियों को नहीं मिल रहा पानी

ठेठईटांगर : प्रखंड में पिछले दो सप्ताह से पेयजलापूर्ति ठप है। जिसके कारण लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण लगभग 45 डिग्री तापमान में लोगों को हैंडपंप से पानी लाने में परेशानी हो रही है। हालांकि दो दिन पूर्व कार्यपालक अभियंता रमेश लोहरा ने जांच कर आपूर्ति शुरू करने की बात तो कही थी।

chat bot
आपका साथी