Move to Jagran APP

Train Cancelled: चक्रवात रैमेल का ट्रेनों पर पड़ा असर, रेलवे ने दीघा जाने वाली 8 रेलगाड़ियां की रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे ने 26 मई को दीघा की ओर जाने वाली 08 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। ऐसा करने का कारण चक्रवाती तूफान रैमेल को बताया गया है। इसके अलावा एक ट्रेन को शॉट टर्मिनेट और एक ट्रेन को शॉट ओरिजनेट कर चलाने का निर्णय भी लिया गया है। बता दें कि रैमेल तूफान 25 से 27 मई के बीच पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से गुजरेगा।

By Rupesh Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Fri, 24 May 2024 10:32 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 10:32 PM (IST)
रेलवे ने दीघा जाने वाली 8 रेलगाड़ियां की रद्द (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Train Cancelled Due To Cyclone Remal चक्रवाती तूफान रैमेल को लेकर रेलवे सतर्क हो गया है। तूफान को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 26 मई को दीघा की ओर जाने वाली 08 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। जबकि एक ट्रेन को शॉट टर्मिनेट और एक ट्रेन को शॉट ओरिजनेट कर चलाने का निर्णय लिया है।

यह तूफान 25 से 27 मई के बीच पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से गुजरेगा। रेलवे ने संभावना जताया है कि चक्रवाती तूफान रैमेल के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर भूस्खलन हो सकती है। इस वजह से रेलवे ने यात्रियों की जान माल की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।

चक्रवात रैमेल के कारण ये ट्रेनें रद रहेंगी

26 मई को ट्रेन नंबर 22897 हावड़ा - दीघा काण्डारी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।

26 मई को ट्रेन नंबर 08137 पांशकुड़ा - दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।

26 मई को ट्रेन नंबर 08139 पांशकुड़ा - दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।

26 मई को ट्रेन नंबर 22898 दीघा - हावड़ा काण्डारी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।

27 मई को ट्रेन नंबर 08136 दीघा - पांशकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।

27 मई को ट्रेन नंबर 08138 दीघा - पांशकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।

चक्रवात रैमेल के कारण ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेट कर चलेगी

25 मई को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22890 पुरी दीघा समुद्र कन्या एक्सप्रेस का परिचालन खड़गपुर स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन खड़गपुर से दीघा के बीच रद रहेगा।

चक्रवात रैमेल के कारण ये ट्रेनें शॉट ओरिजनेट कर चलेगी

26 मई को दीघा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22889 दीघा पुरी समुद्र कन्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन खड़गपुर से पुरी स्टेशनों के बीच होगा। इस ट्रेन का परिचालन दीघा से खड़गपुर स्टेशनों के बीच रद रहेगा।

आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के कारण चार ट्रेनें रद रहेंगी

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 28 मई से लेकर 02 जून तक रेल विकास का कार्य को अंजाम देगी। इस कारण रेलवे ने चार ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। वहीं रेलवे ने 29 , 31 मई और 02 जून को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर हटिया स्टेशन तक जाएगी।

ये ट्रेनें रद रहेगी

28, 31 मई और 02 जून को ट्रेन नंबर 08680 / 08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन रद रहेगा। 29 मई को ट्रेन नंबर 08644 / 08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद रहेगा।

ये भी पढ़ें-

Howrah-Ranchi Vande Bharat Express की टाइमिंग में हुआ बदलाव, 10 जून से चलेगी इस नए टाइम टेबल के अनुसार

Train Cancelled: टाटानगर से गुजरने वाली दो ट्रेनें रहेंगी रद्द, तो Anand Vihar-Hatia का बदला रूट; ये है वजह


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.