एक दर्जन गांवों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

सरायकेला राजनगर खरसावां के करीब एक दर्जन गांवों में ग्रामीण्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 05:49 PM (IST)
एक दर्जन गांवों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
एक दर्जन गांवों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला, राजनगर, खरसावां के करीब एक दर्जन गांवों में ग्रामीणों ने कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को लेकर एहतियात के तौर पर बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाई है। सभी प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग लगाया गया है। बीच-बीच में गांव के युवक गांव के प्रवेश द्वार पर बनाए गए बैरियर के सामने जाकर इसका जायजा भी ले रहे हैं। खरसावां के रामपुर, बेहरासाही मुस्लिम बस्ती, बेहरासाही आदिवासी टोला, खेजुरदा, सीमला, कदमडीहा मुस्लिम बस्ती, आमदा पुराना बाजार, हांसदा समेत एक दर्जन गांव में ग्रामीणों ने बैरियर लगाकर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। एहतियात के तौर पर बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाने के साथ-साथ बैरियर की निगरानी भी कर रहे है। वहीं दूसरे गांव व बाहरी लोगों की निगरानी भी कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा गांव में सामान लेकर आने वाले फेरीवालों को वापस भेज दिया जा रहा है। इसके लिए गांव के प्रवेश द्वार पर लोगों ने बैरियर लगाकर पोस्टर चिपकाया है। और गांव वाले खुद पहरेदारी कर रहे हैं। बताया गया कि गांव में बाहर से कोई आएगा तो इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य जांच भी कराया जाएगा। गांव के लोगों ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस बनाने, लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना वायरस से गांव को बचाने के लिए गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है। दूसरी और कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद दूसरी बार खरसावां के आमदा व बड़ाबांबो में रविवार को साप्ताहिक सब्जी हाट बंद रहा। जो भी तीन-चार सब्जी विक्रेता पहुंचे थे, उन्हें डेली मार्केट में बैठाया गया। खरसावां के चांदनी चौक से लेकर बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं। सरायकेला, सीनी, कोलाबिरा, राजखरसावां व बड़ाबम्बो स्टेशन, कुचाई बाजार मार्केट भी बंद रहे। जगह-जगह पर सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे। सुरक्षा बल के जवान बाजार में बाइक से घूम रहे कुछ युवाओं को खदेड़ रहे हैं। सरायकेला, राजनगर, खरसावां-कुचाई में 10 स्थानों पर प्रशासन की ओर से ड्रॉप गेट लगाकर जांच की जा रही है। सुरक्षा बल के जवान लगातार गस्ती कर रहे है। दूसरे प्रदेशों से लौट रहे मजदूरों पर नजर रखने के साथ-साथ उनकी स्वास्थ्य जांच भी कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी