सड़क दुर्घटना में चार घायल, एमजीएम रेफर

हाता-चाईबासा पर सोमवार की शाम दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 07:10 AM (IST)
सड़क दुर्घटना में चार घायल, एमजीएम रेफर
सड़क दुर्घटना में चार घायल, एमजीएम रेफर

संवाद सूत्र, राजनगर : हाता-चाईबासा पर सोमवार की शाम दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, पहली घटना राजनगर थाना क्षेत्र में नवोदय चौक के समीप हुई। इस दुर्घटना में दो बाइक की टक्कर में अंबाईमर्चा निवासी राज राउत (24) व चालियामा निवासी राहुल रजक (20) घायल हो गए। दूसरी घटना लोधा में हुई। दो बाइक की टक्कर में जमशेदपुर स्थित बागुन नगर निवासी शिवशंकर भंज (30) व भुइंयाडीह निवासी कृष्णा सेनापति (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। कार की चपेट में आकर घायल हुआ बाइक सवार : सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर सोमवार को कोलाबीरा के समीप कार की चपेट में आकर बाइक सवार मनोहरपुर निवासी संजीत कोड़ा (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, संजीत कोड़ा बाइक से सरायकेला से टाटा जा रहे थे। इस दौरान कोलाबीरा के समीप कार ने ओवरटेक कर बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार संजीत कोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची कोलाबीरा ओपी की पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। खड़ी ट्रेलर में लगी आग, मची अफरातफरी : चालियामा स्थित रुंगटा माइंस आ रही ट्रेलर में में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। घटना के समय ट्रेलर हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर तेलाई पेट्रोल पंप व कोल्हान इंटर कालेज के बीच मुख्य मार्ग पर खड़ी थी। स्थानीय लोगों ने ट्रेलर से धुआं निकलता देखा तो लोगों में अफरातफरी मच गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने आग बुझाने के लिए पानी का टैंकर मंगाया। लगभग तीन टैंकर पानी छिड़काव करने के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद आवागमन सामान्य हुआ।

chat bot
आपका साथी