बाइक की डिक्की से 2.54 लाख रुपये उड़ाए

जो हथियार बल अपराधियों ने कई बार छिनतई की घटना की अंजाम दे चुंका है। गौरतलब है कि बीते 9 नवबंर को दिन दहाड़े थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल के समीप नकावपोश बदमाशों ने सीएसपी संचालक से दो लाख 96 हजार रुपये छिनतई कर घटना को अंजाम दिया था। हांलाकि बाद में पुलिस ने उछ्वेदन कर मामले में संलिप्त आधा दर्जन अपराधियों को जेल भेज चुकी है। वहीं विगत 22 अगस्त को थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल के समीप दो हथियार बल अपराधियों ने स्पन्दना माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मी से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 06:48 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 06:48 AM (IST)
बाइक की डिक्की से 2.54 लाख रुपये उड़ाए
बाइक की डिक्की से 2.54 लाख रुपये उड़ाए

संवाद सूत्र, उधवा (साहिबगंज): राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उधवा चौक स्थित एक होटल के पास से बुधवार को बदमाशों ने सीएसपी स्टॉफ की बाइक की डिक्की से 2.54 लाख रुपये उड़ा लिए। उत्तर पलाशगाछी पंचायत में बैंक के सीएसपी संचालक के स्टॉफ के साथ छिनतई हुई। सूचना मिलते ही राधानगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, सआनि संजय ¨सह घटनास्थल पहुंचकर तहकीकात में जुट गए हैं। सीएसपी संचालक फराद अली ने बताया कि उसने एक ग्राहक के 1.30 लाख रुपये पश्चिम बंगाल के फरक्का स्थित एटीएम निकाले थे। जबकि शेष 1.24 लाख रुपये भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा उधवा से निकासी कर उसके स्टॉफ कालाचांद मंडल को देकर सीएसपी में ग्राहकों को वितरण के लिए दिए थे। वह स्टाफ गांव के एक अन्य व्यक्ति के साथ उधवा चौक स्थित गंगा होटल में भोजन करने के लिए रुके थे। उसी क्रम में बदमाशों ने स्टॉफ की बाइक की डिक्की खोल कर रुपये से भरा थैली उड़ा लिया। मामले में पुलिस गंगा होटल एक स्टॉफ से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी