राजमहल में करंट से बिजली मिस्त्री की मौत

राजमहल (साहिबगंज) राजमहल प्रखंड की महासिंहपुर पंचायत के कटघर गांव में गुरुवार की र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 06:26 PM (IST)
राजमहल में करंट से बिजली मिस्त्री की मौत
राजमहल में करंट से बिजली मिस्त्री की मौत

राजमहल (साहिबगंज) : राजमहल प्रखंड की महासिंहपुर पंचायत के कटघर गांव में गुरुवार की रात करीब आठ बजे करंट से अस्थायी विद्युत मिस्त्री शशिकपूर महतो (43) की मौत हो गई। इसके विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वे मुआवजे की मांग कर रहे थे। शुक्रवार को विभाग ने दाह संस्कार के लिए दस हजार रुपया दिया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक उनलोगों ने शशि कपूर महतो को गुरुवार की रात बिजली में आयी तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए बुलाया था। शशि कपूर महतो ने अपने मोबाइल नंबर 933475 2091 से मंडई पावर हाउस में नंदलाल के मोबाइल नंबर 99318 97483 पर शटडाउन करने एवं ग्रामीण शुभम सिंह ने अपने मोबाइल से मंडई पावर सब स्टेशन के मिस्त्री मिथुन महतो के मोबाइल पर फोन कर कटघर का लाइन काटने के लिए कहा। सहमति मिलने पर मिस्त्री शशि कपूर महतो पोल पर चढ़ा। इसके कुछ ही मिनट बाद बिजली चालू कर दी गई। 11 हजार वोल्ट करंट के संपर्क में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण हंगामा करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया पति सुभाष दास, जिला परिषद सदस्य पति राजेश मंडल, थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अनुपम प्रकाश सदल-बल घटनास्थल पहुंचे। सभी के अथक प्रयास से तार से बुरी तरह चिपक चुके शव को उतारा गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रही थी लेकिन ग्रामीण मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी एवं तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। इस वजह से शव को नहीं भेजा जा सका। दूसरे दिन शुक्रवार को दिन में जनप्रतिनिधियों एवं थाना प्रभारी ने परिजनों व ग्रामीणों को शव के अंत्यपरीक्षण के लिए राजी किया। तत्काल विद्युत विभाग द्वारा उदय कुमार सिन्हा के माध्यम से दस हजार रुपया दाह संस्कार हेतु परिजनों को दिया गया। बीडीओ ने मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना की राशि, प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का आश्वासन दिया। शशि की मौत ने उसकी पत्नी को पूरी तरह बेसहारा कर दिया। मृतक का कोई संतान नहीं है।

chat bot
आपका साथी