गिरा हाईटेंशन तार, बाल-बाल बचे लोग

राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट के निकट गढ़तालाब गांव में विमला देवी के घर पर गुरुवार की सुबह हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विमला देवी ने बतायी कि वे अपने बच्चों के साथ घर पर सोयी थी। घर के ऊपर से पार की गई 11 हजार वोल्टेज का तार सुबह 5 बजे टूटकर गिर गई। उस वक्त बिजली चालू रहने के कारण तथा तार में हो रही टकराव से आग की चिगारी निकल रही थी। ऐसा ²श्य देख वे अपने बच्चों संग घर से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 07:33 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 07:33 AM (IST)
गिरा हाईटेंशन तार, बाल-बाल बचे लोग
गिरा हाईटेंशन तार, बाल-बाल बचे लोग

तालझारी (साहिबगंज): राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट के निकट गढ़तालाब गांव में विमला देवी के घर पर गुरुवार की सुबह हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। परंतु एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विमला देवी ने बताया कि वे अपने बच्चों के साथ घर पर सोयी थी। घर के ऊपर से पार किया गया 11 हजार वोल्टेज का तार सुबह 5 बजे टूटकर गिर गया। उस वक्त बिजली चालू रहने के कारण तथा तार में हो रही टकराव से आग की चिगारी निकल रही थी। ऐसा दृश्य देख वह अपने बच्चों संग घर से निकलकर किसी तरह जान मचाई। वह चिल्लाने लगी तो गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा विद्युत सबस्टेशन कर्मियों को फोन कर घटना की जानकारी देते हुए बिजली काटने को कहा गया लेकिन इस दौरान करीब 20 मिनट तक बिजली चालू रही। इससे ग्रामीण में आक्रोश है। ग्रामीण विश्वनाथ मंडल, प्रदीप मंडल, रमेश मंडल, सोपोन मंडल, विकास, राजेश, शकलदीप सहित अन्य ने बताया कि घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार के नीचे जाली लगाने की मांग बिजली विभाग से कई बार की गई है इसके बावजूद बिजली विभाग के पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। विदित हो कि करीब छह महीने पूर्व इसी तरह हाईटेंशन तार के टूटकर गिरने से इसकी चपेट में आकर नौगच्छी के एक किसान तथा महाराजपुर के एक युवक की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद बिजली विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसी घटनाओं को ध्यान में रखकर बिजली विभाग के पदाधिकारियों को सजग रहने की आवश्यकता है ताकि किसी अनहोनी को होने से रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी