नहीं आए राजद सुप्रीमो, निराश लौटे लोग

उधवा (साहिबगंज) : राजद प्रत्याशी अरुण मंडल के समर्थन में उधवा उच्च विद्यालय में आयोजित जनसभा में गुर

By Edited By: Publish:Fri, 12 Dec 2014 01:07 AM (IST) Updated:Fri, 12 Dec 2014 04:04 AM (IST)
नहीं आए राजद सुप्रीमो, निराश लौटे लोग

उधवा (साहिबगंज) : राजद प्रत्याशी अरुण मंडल के समर्थन में उधवा उच्च विद्यालय में आयोजित जनसभा में गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नहीं आने से उनके समर्थक काफी निराश हुए। नाराज लोगों ने हेलीपैड की घेराबंदी को तोड़ डाला। कुछ लोग मंच पर चढ़कर हंगामा किया। घोषित कार्यक्रम के अनुसार लालू प्रसाद को ग्यारह बजे तक उधवा आना था। मंच से बार-बार उनके आने की घोषणा की जा रही थी। लोग इंतजार करते रहे। परंतु अपराह्न तीन बजे जैसे ही मंच से उनके नहीं आने की घोषणा हुई कि लोग आक्रोशित हो उठे। लोगों ने हेलीपैड की सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया एवं मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

-------------

भाजपा एवं बजरंगी को लिया आड़े हाथों

उधवा : उधवा उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित जनसभा में मंचासीन राजद नेताओं ने भाजपा तथा निर्दलीय प्रत्याशी बजरंगी प्रसाद यादव की आलोचना की। राजद नेता इंदुभूषण प्रसाद महतो ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पिछड़ों के समर्थन से बहुमत पाकर सरकार बनाने वाली मोदी सरकार ने झारखंड में पिछड़ों का टिकट काटकर अन्याय किया है और राजमहल में इसका जवाब दिया जाएगा। वहीं सिद्धेश्वर मंडल ने कहा कि बजरंगी यादव ने कांग्रेस से बिना इस्तीफा दिए चुनाव लड़ कर न केवल गठबंधन धर्म का उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि कांग्रेस के झंडा का दुरुपयोग कर पार्टी को बदनाम कर रहे हैं। प्रत्याशी अरुण मंडल ने कहा कि अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास को समर्पित रहा हूं परंतु भाजपा नेतृत्व ने टिकट काटकर क्षेत्र के लोगों को भी धोखा दिया है। मतदाता इसका जवाब देंगे। सभा को प्रो. अनिल सरकार, ज्योतिन घोष, राजकिशोर यादव, मुन्ना यादव, मो. शमीम, अशोक यादव, मनोज साहा, रामजी यादव, रामप्रवेश यादव, अनवर शेख आदि ने भी संबोधित किया।

------------

कांग्रेस के किसी नामचीन

ने नहीं किया मंच साझा

उधवा : उधवा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रो.जहूर आलम ने राजद की सभा को फ्लॉप करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के किसी अधिकारी ने राजद का मंच साझा नहीं कर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। सिद्धेश्वर मंडल पार्टी के सक्रिय सदस्य नहीं हैं। गठबंधन पर उनके बयान का कोई मतलब नहीं है। बजरंगी के टैंपो को क्षेत्र में समर्थन मिल रहा है। परंतु राजद सुप्रीमो गोड्डा आए लेकिन उधवा नहीं आकर क्या संकेत दिया। यह लोगों में साफ होना चाहिए। लोगों की कम उपस्थिति की जानकारी होगी तभी यहां आना उन्होंने उचित नहीं समझा। जबकि राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव एवं अरुण मंडल का कहना है कि रांची एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर समय पर उधवा के लिए रवाना नहीं हो सका एवं जल्द ही राजद प्रमुख का राजमहल में कार्यक्रम किया जाएगा। उनके समर्थकों को निराश नहीं होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी