पंचायत प्रतिनिधियों के सेमिनार का आयोजन

By Edited By: Publish:Sun, 01 Jan 2012 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 01 Jan 2012 07:00 PM (IST)
पंचायत प्रतिनिधियों के सेमिनार का आयोजन

बरहड़वा, निज प्रतिनिधि: शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लबदा के प्रांगण में मानव संसाधन और पर्यावरण विकास समिति महाराजपुर साहिबगंज द्वारा पतना एवं रतनपुर पंचायत के जन प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक सह सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रखंड के उप प्रमुख मो. इस्तियाक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्रमुख व जुमाव मंच की आनंदिता सेन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में दोनों पंचायत के निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के काउंटर पार्ट के साथ हुए सेमिनार में जनार्दन प्रसाद गुप्ता एवं प्रयाग कुमार सिंह ने जन प्रतिनिधियों को उनके अधिकार, कर्तव्य और कानूनी जानकारी दिया। साथ ही जन प्रतिनिधियों को पूर्व में दिये पंचायती राज अधिनियम की जानकारी की समीक्षा की गयी। विकास कार्यो में महिला प्रतिनिधियों को सहयोग प्रदान करने की भी बात कही गयी। सेमिनार में क्षेत्रीय संयोजक शोभीनाथ महतो ने उपस्थित लोगों को महिला घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी दिया। कार्यक्रम में रंजीत कुमार, लखी महतो, ज्योतिष प्रसाद, शंकुतला देवी, ममता पासवान, अर्चना देवी, नियति देवी, सेफाली देवी, रूपा देवी, बेहुला देवी, कृष्णकांत कुमार, उपमुखिया प्रदीप कुमार भगत, गोपाल सिंह, अमित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी