यूरोलॉजी सेंटर ने छह करोड़, रमा नर्सिग होम ने दो करोड़ की आमदनी छुपाई

रांची आयकर सर्वे में राजधानी के दो प्रतिष्ठित अस्पतालों टैक्स चोरी के बड़े मामले का खुलास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:40 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:12 PM (IST)
यूरोलॉजी सेंटर ने छह करोड़, रमा नर्सिग होम ने दो करोड़ की आमदनी छुपाई
यूरोलॉजी सेंटर ने छह करोड़, रमा नर्सिग होम ने दो करोड़ की आमदनी छुपाई

रांची : आयकर सर्वे में राजधानी के दो प्रतिष्ठित अस्पतालों टैक्स चोरी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। तीन दिनों तक चले सर्वे में इस बात की पुष्टि हुई है कि डा. प्रेम कुमार के रांची यूरोलॉजी सेंटर ने तीन साल में आयकर रिटर्न में करीब छह करोड़ रुपये की आमदनी छुपाई है। वहीं, डा. रमा शर्मा के रमा नर्सिग होम ने दो साल में दो करोड़ रुपये की आय छुपाई है। आयकर का सर्वे कार्य पूरा हो गया है। अब दोनों ही अस्पतालों से टैक्स वसूली के लिए विभाग आयकर का निर्धारण करेगा। इसके लिए दोनों ही संस्थानों को नोटिस दिया जाएगा और उनसे टैक्स की वसूली की जाएगी। आयकर विभाग ने दोनों ही संस्थानों से संबंधित दस्तावेज जब्त की है, जिसकी जांच लगभग पूरी हो चुकी है। तीन दिनों तक चले सर्वे का नेतृत्व प्रधान आयकर आयुक्त आरएन सहाय, संयुक्त आयकर आयुक्त निशा उरांव सिंघमार व आयकर उपायुक्त प्रदीप डुंगडुंग कर रहे थे। ऐसे की टैक्स की चोरी :

- ओपीडी : केवल आधे मरीजों के नाम ही अपने बुक में दिखाए।

- ओटी : मरीज के परिजन से पूरे पैसे लिए, लेकिन ऑन पेपर बिल आधा से भी कम दिखाया।

- अल्ट्रासाउंड, लैब और कंस्लटेंसी फीस में रसीद नहीं दिखाई।

- बिल, वाउचर आदि को व्यवस्थित तरीके से नहीं रखा। यहां हुआ आयकर का सर्वे

प्रेम कुमार : - रांची यूरोलॉजी सेंटर अस्पताल, बक्सी कंपाउंड, बरियातू। अस्पताल व कार्यालय।

- रांची यूरोलॉजी सेंटर क्लिनिक, भोसले भवन, हरिहर सिंह रोड, बरियातू। मेडिकल क्लिनिक।

रमा नर्सिग होम : - डा. रमा शर्मा का रमा नर्सिग होम, होटल एविएन ग्रांड, मेन रोड। क्लिनिक व कार्यालय।

chat bot
आपका साथी