यात्रीगण ध्‍यान दें, पुनपुन-परसा बाजार स्टेशनों के बीच ट्रैक पर पानी; इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

जनशताब्दी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पटना-किऊल-गया होकर रांची पहुंचेगी। ट्रेन संख्या-18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से ही रांची के लिए प्रस्थान करेगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 09:50 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 09:50 AM (IST)
यात्रीगण ध्‍यान दें, पुनपुन-परसा बाजार स्टेशनों के बीच ट्रैक पर पानी; इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित
यात्रीगण ध्‍यान दें, पुनपुन-परसा बाजार स्टेशनों के बीच ट्रैक पर पानी; इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

रांची, जासं। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के पुनपुन-परसा बाजार स्टेशनों के बीच ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण छह ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। ट्रेन संख्या-12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को परिवर्तित मार्ग पटना-किऊल-गया होकर रांची पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या-12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस शुक्रवार को परिवर्तित मार्ग गया-किउल-मोकामा-पटना होकर गई। शनिवार को भी यह ट्रेन इसी परिवर्तित मार्ग से होकर पटना के लिए जाएगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या-18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस भी शुक्रवार को परिवर्तित मार्ग इस्लामपुर-पटना-किउल-झाझा- प्रधान खांटा-राजाबेरा होते हुए रांची पहुंची। शनिवार को भी यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से ही रांची के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या-18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस भी शुक्रवार को रांची से परिवर्तित मार्ग राजाबेरा-प्रधान खांटा-झाझा-पटना होते हुए इस्लामपुर के लिए रवाना हुई।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या-18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया सुपर एक्सप्रेस शनिवार को परिवर्तित मार्ग बरौनी-किउल-झाझा-प्रधान खांटा-राजाबेरा होकर रांची पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या-18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट सुपर एक्सप्रेस भी शनिवार को परिवर्तित मार्ग राजाबेरा-प्रधान खांटा-झाझा व बरौनी होकर पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी